SBI बैंक में दिनदहाड़े हुई लाखों रुपये की लूट, लोग हथियारबंद बदमाशों की बनाते रहे वीडियो

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले से गुरुवार की दोपहर को लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपूरा बाजार स्थिति एसबीआई बैक में हथियारबंद बदमाशों ने करीब साढ़े छह लाख रुपये की लूट (Muzaffarpur SBI Bank Robbery) की वारदात को अंजाम दे दिया है। वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप व्याप्त है। मामले की जानकारी पर मौके पर पुलिस (Police) पहुंच गई है। जो पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक लूटने का मामला सामने आया है। हथियारों से लैस अपराधियों ने करीब 6.82 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। pic.twitter.com/DS1vpPHkDY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2021
जानकारी के अनुसार, जिले के सरैया थाना इलाके के रेपूरा बाजार स्थित एसबीआई बैंक में उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिस वक्त एसबीआई बैंक को लूटने के लिए हथियारबंद बदमाश (armed crook) बैंक में दाखिल हो गए। जानकारी के अनुसार 3 बाइक पर सवार होकर पहुंचे छह नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर में दिनदहाड़े इस लूट (daylight robbery) की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि तीन बदमाश बैंक के बाहर हथियार लहराकर खड़े रहे। बाकी के तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर एसबीआई बैंक से 6 लाख 82 हजार रुपये लूट लिए। आसपास मौजूद लोगों ने इन बदमाशों पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों के पास हथियार थे। इसलिए लोग भयभीत होकर साइड में छिप गए। कई लोगों से बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई वारदात का वीडियो भी बना लिया। इसमें सभी बदमाश नकाबपोश और हथियारों से लैस दिख रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लोगों को भयभीत करने के लिए मौके पर कई राउंड गोलीबारी भी की। दिनदहाड़े बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने से बिहार में बदमाशों के बेखौफ होने के बारे में पता चलता है। साथ राज्य की कानून-व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर पुलिस घटना के बारे में जानने के लिए बैंक कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करके सघन जांच अभियान शुरू कर दिया। साथ ही भरोसा दिया गया कि जल्द ही बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS