दुकानदार ने 20 रुपये का पान मसाला नहीं दिया उधार, बदमाशों ने बेटे की गोली मारकर कर दी दर्दनाक हत्या

दुकानदार ने 20 रुपये का पान मसाला नहीं दिया उधार, बदमाशों ने बेटे की गोली मारकर कर दी दर्दनाक हत्या
X
बिहार के सुपौल जिले से एक बड़ा ही दर्दनाक मामला सामने आ रहा है। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में दुकानदार ने मात्र 20 रुपये का पानमसाला उधार देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

बिहार (Bihar) में आपराधिक वारदातें (Criminal incidents) बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ रही हैं। अब बिहार के सुपौल (Supaul) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। यहां दबंग लोगों द्वारा एक किराना दुकानदार (Shopkeeper) की मामूली बात को लेकर हत्या (Murder) कर दी गई है। यह हत्या की वारदात सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना (Triveniganj Police Station) क्षेत्र की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक मिथिलेश के पिता और आरोपी अजीत कुमार के बीच बीते रविवार को विवाद हुआ था। इन दोनों के बीच विवाद इसलिए हुआ था, क्योकि मिथिलेश के पिता ने अजीत नाम के शख्स को 20 रुपये का पान मसाला उधार देने से मना कर दिया था। इस मामूली बात से गुस्साया अजीत सोमवार को अपने साथियों समेत किराना दुकान पर जा पहुंचा।

जब अजीत दुकान पर पहुंचा, उस समय वहां पर मिथिलेश ही मौजूद था। इस दौरान अजीत ने मिथिलेश के साथ ही झगड़ा कराना शुरू कर दिया। इसी वक्त अजीत ने अपने पास से पिस्तौल निकाली और दुकानदार मिथलेश पर गोली चला दी। गोली लगने के तुरंत बाद दुकानदार मिथिलेश भूमि पर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मिथिलेश का बड़ा भाई भी भागकर मौके पर पहुंचा। जब तक बदमाश अजीत अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। इसके बाद भाई ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर त्रिवेणीगंज थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले के संबंध में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मामले पर एसडीएम शेख हसन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार पर हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है। साथ ही पुलिस क्रमिनलों को दबाचने के लिए क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।

Tags

Next Story