बिहार: बेखौफ बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भून डाला बालू कारोबारी, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

बिहार: बेखौफ बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भून डाला बालू कारोबारी, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या वारदात सामने आई है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने बालू कारोबारी को गोलियों से भून डाला है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है।

बिहार (Bihar) में बीते काफी दिनों से हत्या (Murder) समेत अन्य तरह की आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। अब ताजा हत्या मामला भोजपुर जिला मुख्यायल से सामने आया है। बालू माफियाओं का गढ़ माने-जाने वाला भोजपुर रविवार की सुबह में ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जानकारी के अनुसार सुबह को नगर थाना इलाके में बालू कारोबारी मार्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। इस दौरान बाइक सवार बदामाशों ने बालू कारोबारी के ऊपर गोलियां बरसा दीं (Shots fired on sand trader)। जिससे बालू कारोबारी को पांच गोली जा लगीं। इससे बुरी तरह जख्मी होकर बालू कारोबारी वहीं जमीन पर गिर गए। जहां से उनको तुरंत उठाकर अस्पताल लेकर जाया रहा था, इस बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस गोलीबारी की वारदात को मोती टोला मोड़ के निकट अंजाम दिया गया। बदमाशों के हमले में मारे गए शख्स को बालू कारोबारी अहिर पुरवा मोहल्ला के रहने वाले स्व.यमुना राय के 36 वर्षीय बेटे राजू यादव के तौर पर पहचाना गया है। बताया जा रहा है वो पेशे से बालू कारोबारी थे व ठेकेदारी का कार्य करते थे।

मामले पर मृतक शख्स के चाचा सुशील कुमार ने कहा कि राजू यादव प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह को भी टहलने के लिए गए हुए थे। टहलने के बाद राजू यादव अपने सपना सिनेमा मोड़ के निकट अपना ठेकेदारी का कार्य देखने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने राजू यादव को ताबड़तोड़ पांच गोलियां मार दीं। बाइक पर तीन के संख्या में हथियार बदमाश सवार थे। इन्होंने ही हत्या वारदात को अंजाम दिया। वारदात के अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए।

इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा गोलीबारी (firing) की वारदात की जानकारी राजू यादव के परिवार के लोगों को दी गई। तुरंत राजू यादव के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जहां वो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राजू यादव को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान राजू यादव ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद भी परिवार के लोग उनको अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उनको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव को वापस लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं मृतक शख्स के चाचा की ओर से किसी से विवाद या पुरानी रंजिश होने की बात से इंकार किया गया है।

बदमाशों ने राजू यादव को पास से मारी गोलियां

बदमाशों ने वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि शख्स की जान बच नहीं सके। इसके लिए बदमाशों दूर से गोली मारने की जगह नजदीक से गोली मारी। जिनमें शख्स को एक गोली दाईं कनपटी में मारी गई। वहीं दूसरी गोली बायें तरफ सीने में मारी गई। तीसरी गोली सीने से नीचे मारी गई। वहीं शख्स को अन्य दो गोली बाएं हाथ में मारी गईं।

वर्चस्व की लड़ाई से जोड़ा जा रहा पूरा मामला

चाचा जी बेशक किसी तरह की रंजिश होने की बात से इनकार कर रहे हैं। पर भोजपूर में जैसे बालू माफिया एक्टिव हैं। इस हत्या मामले को उसी वर्चस्व की लड़ाई से जोड़ा जा रहा है। वैसे पुलिस पूरी घटनाक्रम की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस की ओर कहा गया है कि हत्या वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान करने के प्रयास हो रहे हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story