बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पूर्व मुखिया को मार डाला, पूरे इलाके में तनाव

बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पूर्व मुखिया को मार डाला, पूरे इलाके में तनाव
X
बिहार के समस्तीपुर जिले में पंचायत चुनावों से पहले खूनी खेल शुरू हो चुका है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पूर्व मुखिया की हत्या कर दी है। हत्याकांड के बाद से मुसरीघरारी थाना इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।

बिहार (Bihar) में राज्य निर्वाचन आयोग जहां पंचायत चुनावों को कराए जाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मुसरीघरारी थाना के बखरी गांव में बेलगाम बदमाशों ने एक जनप्रतिनिधी को मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना इलाके स्थित उदा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान उप मुखिया शशि झा के तौर पर की गई है। बदमाशों ने हत्या (Murder) की वारदात को आज सुबह करीब 10 बजे अंजाम दिया। बदमाशों ने शशि झा को एक के बाद एक कई गोलियां मारी (shot bullets)। वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब शशि झा बखरी गांव में एक पंचायत में हिस्सा लेने के बाद अपने घर वापस आने के लिए अपनी कार में बैठे। इस सनसनीखेज हत्याकांड (massacre) के बाद से पूरे मुसरीघरारी इलाके में दहशत व तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।

मुसरीघरारी चौक (Musrighari Chowk) स्थित सड़क पर टायर जलाकर मृतक शशि झा के समर्थक विरोध जाहिर कर रहे हैं। घटना के बाद से ही मुसरीघरारी चौक स्थित तमाम दुकानें बंद हो गई हैं। मुसरीघरारी चौक स्थित सड़क पर विरोध प्रदर्शन की वजह से आवमगमन प्रभावित हो गया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में शशि झा की पत्नी उदा पंचायत की मुखिया हैं। जानकारी है कि बखरी गांव में मारपीट की वारदात के बाद एक पंचायत बुलाई गई। इसी पंचायत में भाग लेने के बाद वहां से मुखिया पति शशि झा लौटने का प्रयास कर रहे थे।

जिसके लिए शशि झा अपनी फार्च्यूनर कार में सवार हुए। उन्होंने गाड़ी भी स्टार्ट कर ली थी। इस बीच किसी ने उनको आवाज लगाई और वह रुक गए। इस बीच वहां पर दो बदमाश आ धमके। बदमाशों ने कार की खिड़की से ही शशि झा के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। शशि झा को बदमाशों की गोलियां सिर, चेहरे समेत सीने में लगीं। इससे शशि झा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक शशि झा को केवल सिर में ही आधा दर्जन से ज्यादा गोली मारी गईं।

पूर्व मुखिया शशि झा की हत्या की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर उनके परिवार वाले तुरंत पहुंच गए। जहां से परिजन और समर्थक उनके शव को उठाकर घर ले आए। समाचार लिखे जाने तक शशि झा का शव उनके घर पर ही था। वहां उस वक्त तक पुलिस नहीं पहुंची थी। दूसरी ओर हत्या के विरोध में मृतक शशि झा के समर्थक मुसरीघरारी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे एहतियात के तौर पर मुसरीघरारी में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है।

यूथ कांग्रेस ने मामले पर सरकार को घेरा

बिहार पंचायत चुनाव से पहले की गई जनप्रतिनिधी की हत्या पर समस्तीपुर यूथ कांग्रेस ने विरोध जताया है। मामले पर समस्तीपुर यूथ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि ये तस्वीर बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार के जंगलराज का सबूत है। समस्तीपुर में दिनदहाड़े पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और सरकार खामोश है। ऐसी घटनाएं रोजाना हो रही हैं। जिसके चलते समस्तीपुर जिले में लोग दहशत में हैं।

Tags

Next Story