रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
बिहार के समस्तीपुर जिले से सनसनीखेज हत्या मामला सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। पूर्व में किराना दुकानदार से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगी गई थी। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बिहार (Bihar) में हत्या (Murder) समेत अन्य तरह की आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बिहार में ताजा सनसनीखेज हत्या का मामला समस्तीपुर (samastipur murder case) जिले से सामने आया है। बेखौफ बाइक बदमाशों ने समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके स्थित बथुआ गांव में रविवार की सुबह करीब 11 बजे किराना दुकानदार चंद्रभूषण प्रसाद (66) की गोली मारकर हत्या कर दी (shopkeeper shot dead)। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। सामने आया है कि कुछ दिनों पहले बदमाशों ने उक्त दुकानदार से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

इसको लेकर पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया था। पुलिस (Police) मामले में जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि बदमाशों ने उक्त दुकानदार को ही मौत के घाट उतार दिया। रोजाना की तरह रविवार को भी दुकानदार चंद्रभूषण प्रसाद अपनी दुकान को खोलकर बैठे हुए थे। दुकान पर ग्राहकों का आने जाने का दौर जारी था। इस बीच सुबह करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश दुकान पर आ धमके। उनमें एक बाइक दुकान के सामने रोकी गई, वहीं दूसरी दुकान से करीब 100 गज दूर ही रोक दी गई। दुकान पर रुकी बाइक से एक युवक उतारा और सीधा दुकानदार के पास पहुंचा। जिसने दुकानदार से कहा कि तुमसे रुपये मांगे गए थे।

लेकिन तुमने पैसे अभी तक नहीं दिए हैं। मामले की शिकायत पुलिस से करने से क्या होने वाला है। युवक ने कहा कि पुलिस वाले को सरकार से जितना वेतन मिलता है, उससे अधिक उन्हें हम देते है। युवक ने कहा कि तुम अब मरो। साथ ही युवक ने दुकानदार के मुंह में एक गोली मार दी। गोली लगते ही दुकानदार वहीं गिर गए और मौके से बदमाश बाइक पर सवार होकर हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए। गोली की आवाज पर परिजन भी भागकर मौके पर पहुंचे व दुकानदार को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में शव को मुसरीघरारी में सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर पुलिसबल भी मौजूद है। वहीं मृतक के बेटे का कहना है कि करीब 15 दिनों पहले राजेश पाल नामक शख्स ने मोबाइल के जरिए 5 लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांगे थे। फोन पर उसने बताया था कि वह राजेश पाल है। मेरे द्वारा ही शशि झा की हत्या की गई है। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। एसपी के निर्देश पर मुसरीघरारी थाने में मामला दर्ज हुआ। मामले को लेकर तफ्तीश भी शुरू हुई। साथ ही इस मामले में पुलिस जांच चल ही रही थी कि बदमाशों ने हत्याकांड को घटना को अंजाम दे दिया।

Tags

Next Story