मां ने दो बच्चों के साथ पानी से भरे गड्ढे में लगाई छलांग, बेटी समेत दो की मौत

बिहार (Bihar) के बेगूसराय (begusarai) जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रोजना के परिवारिक विवाद (family dispute) से तंग आकर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लेकर पानी से भरे गड्ढे में कूद गई। इस दौरान पानी में डूबकर मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई (suicide)। वहीं हादसे के दौरान बेटा किसी तरह जान बचाकर पानी से बाहर निकलने में कामयाब हो गया। मृतक महिला की शिनाख्त बेगूसराय जिले के परिहारा ओपी क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के वार्ड संख्या छह के रहने वाले रणधीर राम की 25 वर्षीय पत्नी सविता देवी और उनकी दो वर्षीय बेटी मुस्कान के तौर पर की गई।
जानकारी के अनुसार महिला का पति रणधीर कोलकाता में रहकर रोजी-रोटी कमाता है। वहीं पत्नी सविता अपने दोनों बच्चों और अपनी सास के साथ गांव में ही रह रही थी। सास व बहू के बीच सदैव विवाद होता रहता था। रविवार की रात में भी बहू सविता का अपनी सास के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। इसी बात से गुस्सा होकर उसने अपने पति को फोन किया। पति ने पत्नी को समझाया व कहा गया कि वह उनकी मां के साथ तालमेल बनाकर रहें। इसके बाद वह गुस्सा होकर रात के करीब 12 बजे अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर घर से बाहर निकल गई।
घर से कुछ ही दूरी पर ठाकुरबाड़ी के निकट वाले पानी भरे गड्ढे महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ छलांग लगा दी। उस दौरान किसी प्रकार उसका पुत्र हाथ छुड़ाकर बांस की मदद से गड्ढे से बाहर निकल आया। साथ ही बेटे ने शोर मचाया और मामले की जानकारी ग्रामीणों और परिवार के लोगों को दी। तुरंत घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सबसे पहले गंडक किनारे महिला के शव की तलाश की। पर वहां कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में ग्रामीण गड्ढे के पास पहुंचे तो उसमें बच्ची का शव पानी के ऊपर तैरता हुआ दिखाई दिया। वहीं सोमवार की सुबह में महिला का शव गड्ढे से बरामद हुआ। घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी दुखी हैं। पुलिस ने महिला व उसकी बेटी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि बीते दिन भी इस गांव में गंडक नदी से दो बच्चों के शव बरामद किए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS