एक मांझी के जाने के बाद दूसरे मांझी की JDU में एंट्री, जानें Mountain Man के बेटे के बारे में

एक मांझी के जाने के बाद दूसरे मांझी की JDU में एंट्री, जानें Mountain Man के बेटे के बारे में
X
माउंटेन मैन दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) के बेटे भगीरथ मांझी (Bhagirath Manjhi) और उनके दामाद मिथुन मांझी (Mithun Manjhi) शुक्रवार को जदयू (JDU) में शामिल हो गए। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस कदम को जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी वोटों की भरपाई के रूप में देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इस समय ‘मांझी’ नाम चर्चा में है। हाल ही में एक मांझी ने जदयू महागठबंधन से अपना नाता तोड़ा तो आज एक दूसरे मांझी ने पार्टी से नाता जोड़ लिया। हम बात कर रहे हैं भगीरथ मांझी की, जिन्होंने 16 जून को जदयू की सदस्यता ली है। भगीरथ माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे हैं। इससे पहले जीतन राम मांझी जदयू से नाता तोड़ते हुए महागठबंधन से अलग हो गए। उनके बेटे संतोष सुमन ने 13 जून को बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी (Bhagirath Manjhi) और उनके दामाद मिथुन मांझी (Mithun Manjhi) शुक्रवार को जदयू (JDU) में शामिल हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी (Jitanram Manjhi) की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के महागठबंधन से अलग होने की क्षतिपूर्ति के रूप में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पहले रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) को मंत्री बनाया। उसके बाद भगीरथ मांझी और उनके दामाद मिथुन मांझी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजय चौधरी, संजय झा, सुमित सिंह, अशोक चौधरी और रत्नेश सदा की मौजूदगी में दोनों ने जदयू का दामन थामा।

Also read: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, जानें कौन हैं नए मंत्री Ratnesh Sada

सीएम नीतीश ने हमारे पिता को काफी मान-सम्मान दिया: भगीरथ

इस मौके पर भगीरथ मांझी ने कहा कि हमारे पिता को सीएम नीतीश कुमार ने काफी मान-सम्मान दिया, इसलिए हम लोग उनके साथ शुरू से हैं और उनके साथ ही चलेंगे। भगीरथ के दामाद मिथुन मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश ने जीतन राम मांझी को सीएम बनाकर हमारे समाज को सम्मान दिया, परंतु आज उन्होंने पार्टी छोड़ दी।

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, भगीरथ मांझी अपने समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जिस आशा और विश्वास के साथ दशरथ मांझी जी के बेटे हमारे साथ आए हैं, पार्टी उनके मान-सम्मान का ख्याल रखेगी। रत्नेश सदा ने हमेशा समाज को दशा-दिशा देने का काम किया है, इसलिए नीतीश कुमार ने इन्हें मंत्री बनाया है।

Also read: Bihar की राजनीति में उठापटक, मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा

Tags

Next Story