नाराज मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक में नहीं लिया भाग, बिहार की सियासत में मची हलचल

नाराज मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक में नहीं लिया भाग, बिहार की सियासत में मची हलचल
X
यूपी के वाराणसी में हुए व्यवहार की वजह से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी नाराज हैं। वहीं मुकेश सहनी ने आज हुई एनडीए की बैठक से बहिष्कार किया। इसके साथ ही बिहार में एनडीए पर खतरे के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की ओर से बिहार में एनडीए (NDA) गठबंधन को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर दी गई है। इसके साथ ही बिहार की सियासत (Bihar Politics) में हलचल मच गई है। मुकेश सहनी ने स्पष्ट बताया कि बिहार एनडीए में हमारी कोई बात नहीं सुनी जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वो समय गया है कि जीतन राम मांझी व हमें मिलकर कुछ सोचने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र की शुरुआत के मौके पर विधानसभा परिसर में आज एनडीए की बैठक आयोजित हुई। इस मीटिंग में मुकेश सहनी की पार्टी ने भाग नहीं लिया। विधानसभा के सेंट्रल हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में यह एनडीए की यह मीटिंग आयोजित हुई थी। जिसमें दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी समेत विभिन्न सत्ताधारी विधायक व एमएलसी उपस्थित रहे। पर इस मीटिंग में ना ही मुकेश सहनी पहुंचे और ना ही उनकी पार्टी के किसी विधायक ने इस बैठक में हिस्सा लिया। जोकि उस वक्त उनके कई विधायक विधानसभा में मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी यूपी के वाराणसी में हुई घटना की वजह से नाराज हैं।

यूपी के वाराणसी में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने के मामले पर बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के साथ हुई घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रतिक्रिया दी। संजय जयसवाल ने कहा कि यूपी उच्च न्यायालय ने राज्य में मूर्ति लगाने पर रोक लगाई है। उन्होंने बताया कि यूपी के सीएम को भी प्रदेश में मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। वहां यूपी के सीएम को ही मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं मिली तो दूसरों को इस बात की कैसे इजाजत मिल सकती है।

आपको बता दें बिहार सरकार में मंत्री एवं वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर फूलन देवी की विशाल मुर्ति लगाना चाहते थे। पर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह नहीं होने दिया। वाराणसी में मुकेश सहनी को बैठक करने की अनुमित भी नहीं मिल सकी। इसी बात से गुस्साए मुकेश सहनी ने बिहार एनडीए के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ व सबका विकास की बात करते हैं। पर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का इसमें विश्वास नहीं है। मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वंचित वर्ग को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते हैं।

Tags

Next Story