भाभी से लव मैरिज की देवर ने चुकाई भारी कीमत, मामले को जानकर लोगों का Love से उठ जाएगा भरोसा

बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) से जिले से सनसनीखेज हत्या (Murder) वारदात सामने आई है। हुआ ये कि एक युवक के अपने बड़े भाई की शादी के कुछ माह बाद ही अपनी भाभी से आखें चार हो गईं। बाद में युवक ने घर से भागकर अपनी भाभी से प्रेम विवाह (love marriage with sister in law) रचा लिया। वहीं अब इस युवक को अपनी भाभी से प्रेम और घर से भागकर प्रेम विवाह करना काफी महंगा पड़ गया है। या ये कहे कि उस युवक ने अपनी जान गंवाकर भाभी से किए प्यार (in love with sister in law) की कीमत चुका दी है। महिला पर आरोप लगा है कि उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने प्रेमी देवर की हत्या (murder of brother in law) कर दी है। साथ ही उसके शव को भी गायब कर दिया है। मामले को लेकर परिजनों द्वारा पुलिस (Police) से युवक की हत्या कर दिए जाने की शिकायत की गई है।
यह सनसनीखेज हत्याकांड भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना के करारी टीनटंगा गांव से जुड़ा हुआ बताया गया है। जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के बरारी भैंसदीरा के रहने वाले बहादुर साह ने थाना में लिखित शिकायत देकर बताया है कि उनके बड़े बेटे बाबुल कुमार सोनी का विवाह साल 2020 में करारी तीनटंगा के रहने वाले उमेश साह की बेटी वीणा कुमारी के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही विवाहिता अपने पति के साथ नहीं रहकर अपने देवर के साथ रहने लगी। पिता ने शिकायत में जिक्र किया कि उसके छोटे बेटे हीरालाल साह उर्फ रोहित (22) का अवैध संबंध (illicit relation) उनके बड़े पुत्र की पत्नी वीणा देवी के साथ था।
पिता ने कहा कि बाद में मेरे छोटे बेटे ने प्यार में पागल होकर अपने बड़े भाई की पत्नी से कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका वीणा देवी के साथ जाकर उसके नाना कुनकुन साह के घर करारी तीनतंगा में रहने लगा। वहीं अब बीते सोमवार यानी कि पांच जुलाई की शाम को उन्हें जानकारी मिली कि उनके छोटे बेटे हीरालाल को प्रेमिका वीणा देवी, कुनकुन साह पिता देवराज साह, शिरोमणि देवी पति उमेश साह, मनोज साह पिता कुनकुन साह व पति हीरालाल साह उर्फ रोहित सभी ग्राम तीनटंगा ने साजिश के तहत मिलकर मार डाला है। साथ ही लाश को गायब कर दिया है।
प्रेमिका ने ही करा दिया प्रेमी का कत्ल
जवान बेटे की मौत पर मां देमंती देवी फूटफूट कर रो रही हैं। वहीं बहन का भी रो-रो कर हाल बुरा है। करारी तीन टंगा पहुंचे पिता-मां की चीख-पुकार से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि कि उसने जिसके साथ प्रेम किया व जीने मरने की कसमें खाईं। उसी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या करवा दी।
मामले में आत्महत्या का एंगल भी जुड़ा
गोपालपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि हत्या मामले को लेकर लिखित शिकायत मिली है। मामला की जांच- पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि युवक हीरालाल ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या (suicide) कर ली है। इस वजह से भयभीत ससुराल वालों ने हीरालाल की मौत की खबर उसके परिवार वालों को नहीं दी। वैसे शिकायत मिलने पर पूरे मामले में तफ्तीश चल रही है। जो भी दोषी होगा उसका बक्शा नहीं जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS