नवादा में एक युवक की हत्या, परिवार वालों ने पत्नी और उसके मामा पर लगाया आरोप

नवादा में एक युवक की हत्या, परिवार वालों ने पत्नी और उसके मामा पर लगाया आरोप
X
Uttar Pradesh: नवादा में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि परिवार के ही किसी सदस्य द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। परिवार के लोगों का कहना है की इस घटना में मृतक की पत्नी का हाथ है।

Bihar News: बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) में एक युवक की हत्या हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या पत्नी और उसके मामा के द्वारा की गई है। बता दें कि यह घटना नवादा के पकरीबरावा थाना क्षेत्र की है। जहां 22 वर्षीय एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी रूकसार प्रवीण और उसके नाना नूर मियां और मामा मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मोकिम, मोहम्मद वसीम द्वारा की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस से बात करते हुए मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसके पूरे परिवार वाले छोटी बहन को लेकर अस्पताल गए हुए थे। देर रात जब वह दवा कराकर लौटा, तो छत पर चला गया। कुछ देर बाद मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके भाई इस दुनिया में नहीं रहे, यह सुनकर वह छत से दौड़कर नीचे आया, तो अपने भाई को घर के बाहर दरवाजे पर गिरा हुआ पाया। इसके बाद तुरंत भाई को नजदीकी अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस के कई अधिकारी एसडीपीओ महेश चौधरी, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष रवि भूषण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Also Read : आरा में हर्ष फायरिंग में गई युवक की जान, लोगों ने अपराधी को जमकर पीटा

Tags

Next Story