जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, दो लोगों की मौके पर मौत, एक घायल को भेजा गया अस्पताल

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा थाना इलाके में बेखौफ बदमाशों का तांडव बीते काफी दिनों से लगातार जारी है। अब बिहटा थाना इलाके में गोली मारकर दो लोगों की हत्या (killing two people) कर दी गई है। बेखौफ बदमाशों ने जमीन विवाद के चलते शनिवार की देर रात में तीन लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी (indiscriminate firing) कर दी। फायरिंग की इस वारदात में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस वारदात में एक शख्स गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जो फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
यह सनसनीखेज वारदात बिहटा थाना इलाके स्थित किशुनपुर गांव की बताई जा रही है। यहां बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों का मर्डर कर दिया। वहीं बदमाशों की गोलीबारी में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। वारदात में मारे गए मृतकों की शिनाख्त किशुनपुर के रहने वाले राहुल कुमार और प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों का गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष से जमीनी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते बदमाशों ने शनिवार की देर रात में मौका मिलते ही राहुल कुमार, प्रदीप कुमार और अजित नाम के शख्स पर गोलियां बरसा दीं। इस दौरान गोली लगने से राहुल कुमार और प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में अजित सिंह को गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उसे उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम बिहटा में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में अजित की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
डबल मर्डर (double murder) की वारदात के बाद से गांव तनाव की स्थिति बताई जा रही है। मृतक के परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस (Police) पहुंची। जो डबल मर्डर मामले में गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर दानापुर डीएसपी भी पहुंचे। उन्होंने भी मामले में छानबीन की। मृतक के भाई प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि उनके भाई ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। इसको लेकर ही बार-बार झगड़ा हो रहा था। भाई ने कहा कि शनिवार की देर रात में यहां दीवार घेरवाने के लिए यह कई लोग सोए थे। इस बीच बदमाश प्रवीण अपने पांच सहयोगियों के साथ पहुंचा। ये सभी बदमाश हथियारों से लैस थे। मौका मिलते ही बदमाशों ने सोए हुए राहुल कुमार और प्रदीप कुमार की हत्या कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS