प्रेम जाल में फांस कर वर्षों से लूट रहा था युवती की अस्मत, ऐसे हत्थे चढ़ा आरोपी बैंक मैनेजर

बिहार (Bihar) में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ रेप (Rape) समेत अन्य तरह की आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले से समाने आया है। यहां पर एक बैंक मैनेजर (Bank manager) कई वर्षों से एक युवती को प्यार (Love) का झांसा दे रहा था और लगातर उसका यौन शौषण (sexual abuse) कर रहा था। वहीं थक- हारकर पीड़िता युवती (victim girl) ने पुलिस (Police) से अपनी शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बैंक मैनेजर को दबोच लिया (bank manager arrested) है।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना इलाके की महमद्दीपुर स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में पदस्थापित मैनेजर को महिला थाना पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। मैनेजर संदीप आनंद मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) का रहने वाला बताया जा रहा है। संदीप आनंद के खिलाफ विभूतिपुर थाना इलाका स्थित कल्याणपुर गांव निवासी एक लड़की को शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक यौन शोषण (sexual abuse on the pretext of marriage) करने का आरोप लगा है।
पीड़ित लड़की की शिकायत के अनुसार दो वर्ष पहले की बात है। उस वक्त मैनेजर संदीप आनंद कल्याणपुर में स्थित ग्रामीण बैंक में कार्यरत था। उसी दौरान उस बैंक में खाता खुलवाने के लिए गांव की वो आई थी। यहीं पर लड़की की संदीप आनंद से जान-पहचान हो गई। दोनों के बीच बातचीत भी होने लगी। इस बीच धीरे- धीरे दोनों के बीच प्यार भी हो गया और इसके बाद वे दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। पीड़िता के अनुसार मैनेजर दलसिंहसराय में किराए का मकान लेकर रहता था। इसी जगह पर अक्सर हम दोनों पति-पत्नी की तरह रातें बिताया करते थे। कुछ दिनों बाद मैनेजर संदीप आनंद का ट्रांस्फर मोहिउद्दीन नगर में हो गया। इसके बाद जब भी लड़की मैनेजर संदीप आनंद से शादी की बात करती तो संदीप की ओर से लड़की को उत्तर ना में ही मिलता था।
पीड़ित युवती जब थक हार गई और उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उसने महिला थाना में लिखित शिकायत दे दी। महिला थाना कांड संख्या 31/2021 दर्ज किया गया है। महिला थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मैनेजर को बैंक से ही अरेस्ट कर लिया। मामले पर समस्तीपुर थाना अध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच-पड़ताल भी चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS