कुत्ते को लेकर हुआ विवाद, निर्दयी पड़ोसी ने छात्र को मार दी गोली, हालत गंभीर

कुत्ते को लेकर हुआ विवाद, निर्दयी पड़ोसी ने छात्र को मार दी गोली, हालत गंभीर
X
Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां कांटी थाने के मधुकर छपरा गांव में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में निर्दयी पड़ोसी ने स्नातक के छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। गंभीर रूप से घायल युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ा ही चौंका देने और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिले के कांटी थाने क्षेत्र के मधुकर छपरा गांव में बीते दिन दो पड़ोसियों के बीच कुत्ते को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते पड़ोसी युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी युवक का नाम केशव कुमार (22) और वह बीसीए का छात्र है। बुरी तरह से घायल छात्र को एसकेएमसीएच में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं चिकित्सकों ने छात्र के पैर और जांघ में तीन गोलियां लगने की बात बताई है। मामले के बारे में कांटी थाना सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में केशव कुमार युवक को गोली मार देने की वारदात सामने आई है। उन्होंने कहा मामले के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जख्मी छात्र के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। वहीं गोली मारने का आरोप पीड़ित के पड़ोसी युवक पर लगा है।

जख्मी छात्र के पिता अरविंद मिश्रा की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बीते गुरुवार के दिन उनके घर के गेट पर पड़ोसी का कुत्ता आ गया था। दरवाजे पर गंदगी ना फैले इसलिए वहां से कुत्ते का भगा दिया गया। इस मामूली वजह पर पीड़ित और आरोपित पक्ष के बीच विवाद हो गया। पिता के आरोप के अनुसार, आरोपी युवक ने गाली-गलौज भी की और साथ में धमकियां भी दीं।

पिता के अनुसार, उनका बेटा केशव शुक्रवार की शाम को आटा पिसाने के लिए जा रहा था। इस बीच भेड़िया चौक पर आरोपी युवक ने केशव को घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। उसने केशव पर पिस्टल की बट से भी वार किया। उसके बाद आरोपित ने केशव को गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं वारदात की सूचना मिलने पर पर परिवार के लोग वारदात स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को भी दी। गंभीर रूप से जख्मी केशव को पुलिस के सहयोग से कांटी पीएचसी में भर्ती करया गया। वहां से केशवा को बेहतर उपचार के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

Tags

Next Story