महिला डॉक्टर ने डीआईजी पर लगाया गंभीर आरोप, सीआरपीएफ ने शुरू की मामले की जांच

महिला डॉक्टर ने डीआईजी पर लगाया गंभीर आरोप, सीआरपीएफ ने शुरू की मामले की जांच
X
बिहार में एक ओर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी ओर डॉक्टरों के खिलाफ गलत व्यवहार की खबरें भी बढ़ रही हैं। इस बीच मुजफ्फरपुर जिले के एक अस्पताल की महिला डॉक्टर ने डीआईजी के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाया है।

बिहार (Bihar) में रोजाना कोरोना संक्रमण (Corona infection) के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश में एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमितों (New corona infects) की पहचान हुई थी। वहीं दूसरी ओर बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गलत बर्ताव (Misbehavior with health workers) किए जाने की भी खबरें लगातार आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से समाने आया है। मुजफ्फरपुर जिले के एक अस्पताल की महिला डॉक्टर ने (Lady doctor) डीआईजी (DIG) के खिलाफ अभद्रता (Indecency) का आरोप लगाया है।

महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ (CRPF) ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के कंपोजिट अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर की ओर से डीआईजी रेंज के सुरिंदर प्रसाद के खिलाफ अभद्रता का मामला दर्ज कराया गया है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि डीआईजी नशे की स्थिति में उनको बार-बार फोन करते हैं और अनुचित लाभ उठाने का भी प्रयास करते हैं। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी सीआरपीएफ की ओर से दी गई है।

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोगों के बीच नाराजगी है। एक यूजर की ओर से इस घटना को शर्मनाक करार दिया गया है। वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद डीआईजी का नशे की हालत में होना क्या जाहिर करता है। तीसरे यूजर का कहना है कि डीआईजी को पद से हटा देना चाहिए।

Tags

Next Story