मासूम बेटी ने अपनी आंखों से देखा मां का मर्डर, बोली - पिता हर दिन मां के साथ करते थे ये गंदी हरकत

मासूम बेटी ने अपनी आंखों से देखा मां का मर्डर, बोली - पिता हर दिन मां के साथ करते थे ये गंदी हरकत
X
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की सनसनीखेज हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। उसके पति ने ही महिला की गोली मारकर हत्या की है। इस मर्डर की पूरी वारदात को उनकी पांच वर्षीय बच्ची ने अपनी आंखों से देखा है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को अरेस्ट कर लिया है।

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के पक्की सराय (Pakki Sarai) में दहेज के चलते पत्नी की गोली मारकर हत्या (Wife shot dead due to dowry) कर दिए जाने का मामला सामने आया है। महिला की हत्या (Murder of woman) की वारदात को उसके पति मो. बिस्मिल्ला (Mo. Bismillah) ने अंजाम दिया है। मृतक महिला का नाम सब परवीन (Sab Parveen) बताया जा रहा है। मुजफ्फरपुर नगर थाने (Muzaffarpur Nagar Police Station) में मंगलवार को मृतक महिला की मां के बयान के आधार पर पति मो. बिस्मिल्ला के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या (Dowry killing) और आर्म्स एक्ट (Arms act) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। मृतका की मां ने अपनी शिकायत मे दहेज में बाइक व रुपये मांगने का आरोप लगाया है। जानकारी मिल रही है कि हत्या आरोपी पति को पुलिस ने चंदवारा के सोडा गोदाम चौक (Soda Godown Chowk of Chandwara) पर एक ताड़ी दुकान से दबोच लिया है। उस वक्त आरोपित ने टी-शर्ट और लुंगी पहनी हुई थी। शख्स की लुंगी पर खून के धब्बे लगे थे। पुलिस अभी तक मर्डर में प्रयोग की गई पिस्टल को बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस पिस्टल की बरामदगी के लिए चंदवारा व सोडा गोदाम क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पर तलाशी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को नगर डीएसपी ने मृतका की पांच वर्षीय बेटी से भी हत्या के संबंध में बातचीत की। जिसने अधिकारी को बताया कि मां की हत्या उसके पति ने ही की है। बेटी ने कहा कि पिता अक्सर हम लोगों के साथ मारपीट किया करते थे। मासूम बेटी ने बताया कि पिता ने सोमवार को भी मेरी मां के साथ पटक-पटककर मारपीट की थी। उन्होंने मां के बाल पकड़कर खींचे और इसके बाद पिता ने मां के सिर में गोली मार दी थी। इस वारदात के बाद से आरोपित मो. बिस्मिल्ला का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है। मो. बिस्मिल्ला के बच्चों को ननिहाल पक्ष अपने साथ ले गया है। बताया जा रहा है कि उसके मायके वाले मृतक सब परवीन का शव लेकर गोरौल के इनायतपुर लेकर चले गए हैं। जहां महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर नगर पुलिस बल ने एक घंटे तक घटनास्थल पर गहन छानबीन की। मृतक महिला के बच्चों और पड़ोसियों से भी इस हत्या की वारदात के संबंध में जानकारी ली। बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच-पड़ताल करवाई। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कपड़े, खून के धब्बे, खोखा समेत अन्य सामग्री का नमूना एकत्र किया है। इन सभी नमूनों को एफएसएल टीम ने सीलबंद लिफाफे में केस के आईओ को सौंप दिया। अब एकत्र ये सभी नमूने कोर्ट की अनुमति के बार फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे।

सब परवीन की मां को पहले से थी अनहोनी की आशंका

मृतका सब परवीन का मायका वैशाली के गोरौल थाने के इनायतपुर में था। यहीं की निवासी उनकी मां शाहजहां खातून ने मंगलवार को मामले के संबंध में मुजफ्फरपुर नगर थाने में अपना बयान दिया। जहां उन्होंने कहा कि मो. बिस्मिल्ला मोटरसाइकिल और रुपये के लिए अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। इस बात की सूचनाएं उनकी बेटी उन्हें देती थी। मो. बिस्मिल्ला पिस्टल से उनकी बेटी की हत्या कर देने की धमकी देता था। मां के आधार पर सोमवार की शाम को भी बिस्मिल्ला ने उनकी बेटी सब परवीन के साथ मारपीट की थी। सब परवीन ने इस संबंध में अपनी मां को फोन कर जानकारी दी थी। उस वक्त सब परवीन ने यह भी शक जाहिर किया था कि उसके साथ कुछ भी अनहोनी घट सकती है। इसके बाद सोमवार की देर रात को बिस्मिल्ला ने सब परवीन के सिर में पिस्टल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना पर सब परवीन के मायके वाले सोमवार की देर रात को ही पक्की सराय पहुंच गए थे। फिर मायके वालों ने इस हत्या वारदात की जानकारी पुलिस को दी।

मो. बिस्मिल्ला पूर्व में भी एक शख्स की कर चुका है हत्या

पुलिस जानकारियों के अनुसार मो. बिस्मिल्ला के खिलाफ शख्स की हत्या करने समेत तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पहली बार मो. बिस्मिल्ला पक्की सराय निवासी मो. जावेद की 2008 में हत्या कर दी थी। इस मामले में उसने अदालत में सरेंडर किया था। इस मामल में वो लंबे वक्त तक जेल में रहा था। 2016 में जेल जमानत पर छूटने के बाद उसने बंटी नामक युवक को गोली मार दी। लेकिन बंटी की जान बच गई थी। इस मामले में भी पुलिस बिस्मिल्ला को अरेस्ट किया था। फिर वह बेल पर जेल से बाहर आया। फिर से एक ओर कांड कर दिया। फिर जेल गया और फिर बेल पर बाहर आ गया। इस बार उसने गोली मारकर अपनी पत्नी की ही जान ले ली। मो. बिस्मिल्ला को शराब पीने का आदी बताया जाता है। उसे शराब लत ऐसी है कि इसके लिए वो पिस्टल निकालकर किसी की जान लेने पर उतारू हो जाता है।

Tags

Next Story