Muzaffarpur: पुलिस ने दबोचे 17 अपराधी, अवैध हथियारों समेत विभिन्न आपत्तिजनक चीजें बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर पुलिस ने बीते 24 घंटों में 17 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मुजफ्फरपुर पुलिस के अनुसार इस अपराधियों के कब्जे से 14 देशी पिस्तौल बरामद की गई हैं। मुजफ्फरपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इन 17 अपराधियों के कब्जे से 1 क्विंटल गांजा भी जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारियों और जब्ती की कार्रवाई पिछले 24 घंटों में की गई है। मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा बीते रात प्रेस वार्ता कर इस सभी गिरफ्तारियों और अवैध हथियारों के संबंध में जानकारियां दी गई हैं।
Bihar: Police arrested 17 criminals and seized 14 country-made pistols and 1 quintal of ganja among other things, in Muzaffarpur. Police say, "The seizure was made in last 24 hours." (3.12) pic.twitter.com/7YmwDPKK5m
— ANI (@ANI) December 3, 2020
स्मैक कारोबार करने के आरोप में महिला सरगना समेत चार अरेस्ट
मुजफ्फरपुर पुलिस ने ऑटो सवार यात्रियों को लूटने वाले गिरोह की महिला सरगना समेत उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ शहर में स्मैक का कारोबार भी चलाये जाने का आरोप है। बताया जाता है कि एक स्मैक के पुड़िया के बदले 120 रुपये वसूले जाते हैं। इन शातिर द्वारा ऑटो से घूम- घूम कर स्मैक की पुड़िया की सप्लाई की जाती है। पुलिस ने शातिरों के कब्जे से स्मैक की 101 पुड़िया भी जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में गैंग सरगना इशरत परवीन, उसकी साथी बेबी, अमित कुमार व ऑटो चालक रिकी आलम शामिल है। सभी को मामले के संबंध में जेल भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS