जन्मदिन पार्टी में बुलाकर दो भाइयों की निर्ममता से हत्या, अब तक मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार: एसएसपी

जन्मदिन पार्टी में बुलाकर दो भाइयों की निर्ममता से हत्या, अब तक मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार: एसएसपी
X
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों की निर्ममता से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के अहियापुर थाना इलाके में बीते दिनों बदमाशों ने एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। यहां पुरानी रंजिश की वजह से दो सगे भाइयों की दर्दनाक हत्या (Painful killing) कर दी गई। दोनों के शव गुरुवार को बरामद किए गए थे। इसके बाद हत्या के संबंध में पिता ने अहियापुर थाना (Ahiyapur Police Station) में एफआईआर (FIR) भी दर्ज करवाई। मामले के सबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 6 हत्यारोपियों को दबोच लिया है।

मामले के संबंध में मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में 2 भाइयों की हत्या कर दी गई। मामले में अब तक 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया है कि एक जन्मदिन पार्टी में दोनों भाइयों को बुलाया गया था। उसके बाद उनकी हत्या की गई थी।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दोनों लड़कों के शवों को बांघकर तीन किलोमीटर दूर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। दोनों लड़कों की हत्या एक ही तरह से की गई थी। इनके गले तार से घोंट दिए गए थे। इनके शरीर पर चाकू के घाव के निशान भी मिले हैं। शवों की पहचान बड़ा जगन्नाथ निवासी 20 साल राजा कुमार व 16 साल दीपक कुमार के तौर पर की गई। दोनों शव गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र में बरामद हुए थे।

गुरुवार की देर शाम को मामा राजू पासवान ने एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल पहुंचकर शवों की पहचान की। इनको सोशल मीडिया के जरिए दो शव बरामद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद परिजनों ने एफआईआर (FIR)दर्ज करवाई। जिसमें बड़ा जगन्नाथ निवासी राहुल कुमार व पंकज को आरोपित बनाया गया।

Tags

Next Story