बेकाबू ट्रक ने कुचले 10 लोग, 5 बच्चों समेत 6 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के सरैया में गुरुवार की रात में दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना (road accident) घट गई। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-रेवा रोड के नेशनल हाईवे-722 पर सहदानी गांव में एक बेकाबू ट्रक ने 10 लोगों को रौंद दिया। हादसे के दौरान 4 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ (4 children died on the spot) दिया। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए एक बच्चे और एक शख्स ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इसके बाद चालक ने बिजली के खंभे में देकर ट्रक को जा मारा। जिससे ट्रक में करंट उतर आया। वहीं अब ट्रक चालक को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सहदानी गांव में गुरुवार रात करीब 8 बजकर 25 मिनट पर रामबाबू प्रसाद के घर के गेट पर कुछ लोग बैठे हुए थे। अचानक एक ट्रक बेकाबू होकर उन लोगों को रौंदते हुए दो अन्य लोगों के गेट पर भी जा चढ़ा। हादसे के तुरंत बाद चालक ने ट्रक को लेकर वहां से भागने का प्रयास किया। इसी प्रयास में चालक ने ट्रक की टक्कर बिजली के एक खंभे से मार दी। तुरंत ट्रक थम गया और उसमें अंदर करंट दौड़ गया।
इस दुर्घटना के दौरान चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मच्छू पासवान और एक अन्य बच्चे ने अस्पताल लेकर जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत इलाज के लिए सरैया पीएचसी लेकर जाया गया। वहां से सभी लोगों को बेहतर उपचार के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेज दिया गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर सरैया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उस वक्त स्थानीय लोग घटना को लेकर काफी आक्रोशित थे। उस दौरान पुलिस को भी स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल के पास चार परिवार आस-पास रहते हैं। इन सभी घरों के बच्चे खाना खाने के बाद नेशनल हाईवे के किनारे पर रामबाबू पासवान और लच्छू पासवान के घर के दरवाजे पर खेल रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक आया और अनियंत्रित होकर इन घरों में जा घुसा। दरवाजे पर खेल रहे बच्चे और वहां उपस्थित लोग जो इस ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के दौरान कई बकरियों की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक ट्रक को छपरा लेकर जा रहा था। गांव के लोगों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS