Bihar Crime: नालंदा में दो सगे भाइयों की गला रेतकर खौफनाक हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime: बिहार में अपराधी कानून व्यवस्था से बेखौफ हैं व आए दिन हत्या समेत अन्य तरह की आपराधिक वारदातों को जमकर अंजाम दे रहे हैं। अब बिहार के नालंदा जिले में दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से संनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की खौफनाक हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने दोनों भाइयों के गले रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान अजय कुमार उर्फ भोला और रंजीत कुमार उर्फ टीटू दोनों भाइयों पुत्र विरेन्द्र पासवान रसलपुर गांव निवासी के तौर पर की गई है। दोनों शव रविवार की सुबह को कुशहर गांव के पास बरामद हुए।
परिवार के लोगों के बताए अनुसार दोनों भाई भाई ऑटो चलाते थे। इन दोनों भाइयों का करीब 10 दिनों पूर्व गांव में ही ऑटो धोने के वक्त दूसरे टोले के लड़कों से विवाद हुआ था। इस मामले के संबंध में पुलिस में मारपीट का मामला भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था।
वहीं बदमाशों ने रविवार की तड़के करीब तीन बजे राजगीर ले जाने के नाम पर दोनों भाइयों का ऑटो बुक किया। बदमाशों ने गांव से ही कुछ दूर ऑटो ले जाकर दोनों भाइयों को गला रेतकर मार डाला। वहीं परिजनों में रोष है और उनका कहना है कि वो बदमाशों के पकड़े नहीं जाने तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS