बॉलीवुड फिल्म अनाड़ी की तर्ज पर प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की मां को किया बेइज्जत तो छावनी में तबदील हो गया पूरा गांव और फिर...

करीब 3 दशक पहले आई अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Actress Karishma Kapoor) व अभिनेता व्यंकटेश की फिल्म अनाड़ी (Movie Anari) तो ज्यादातर लोगों ने देखी होगी। इस फिल्म के आखिर में कैसे अभिनेत्री के भाइयों द्वारा अभिनेता की मां को गांव के लोगों के समक्ष ही बेइज्जत किया जाता है। यही घटना अब वास्तविकता में बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले में अनाड़ी फिल्म की कहानी को दोहराया गया है। जब प्रेम में एक-दूजे के साथ मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी और प्रेमिका (boyfriend and girlfriend) बुधवार को घर छोड़कर भाग गए। वहीं इस मामले से आक्रोशित लड़की के परिवार (girl's family) के लोगों ने कानून को आपने हाथों में लेते हुए प्रेमी युवक की मां (lover's mother) को घर से खींचकर बंधक बना लिया। इसके बाद लड़की के घर वालों ने प्रेमी की मां के बाल काट पूरे गांव में घुमाया। इस घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
यह पूरा मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से जुड़ा है। यहां पर प्रेमी और प्रमिका के फरार होने पर अगले दिन जमकर हंगामा हुआ। लड़की के परिवार के लोगों ने ना केवल युवक की मां को लोगों के बीच बेइज्जत किया, बल्कि स्थानीय पुलिस के सामने ही दबंग परिवार के लोगों ने बेटी के बरामदगी की शर्त रख दी कि तभी महिला को मुक्त किया जाएगा। इस घटना की वजह से गांव के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हंगामा और तनाव की स्थिति कायम होने पर सदर डीएसपी, अस्थावां, सारे, बिंद और मानपुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने अब अस्थावां थाना क्षेत्र के उस गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को मुक्त करा लिया है। डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बंधक बनी महिला को रिहा करा लिया गया। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस को युवती को अगवा कर लिए जाने की जानकारी नहीं नहीं दी गई थी। वहीं उनका कहना है कि मामले में लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस गायब युवती की बरामदगी के लिए कार्रवाई करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS