बिहार के नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां, 12 से अधिक लोग घायल

बिहार के नालंदा में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है। यहां हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिसकर्मियों ने अचानक भीड़ पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस के लाठीचार्ज और भगदड़ से नीचे गिरकर करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों में आक्रोश इस कदर था कि वे आला प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। हालांकि बाद में एसडीएम की समझाइश और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नालंदा में हनुमान की आरती का कार्यक्रम चल रहा था। वहां भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस रास्ते से पुलिस की एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी। आरती के दौरान भीड़ होने के कारण गाड़ी को निकलने में समस्या हो रही थी। इसके बाद एक पुलिस वाला गाड़ी के बाहर निकलता है और लोगों को पीटना शुरू कर देता है। इसी के बाद गाड़ी में बैठे दूसरे पुलिसकर्मी लाठी लेकर बाहर आते हैं और लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर देते है। इस कारण मंदिर के बाहर भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ में 12 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुस्साए लोगों ने सड़क को किया जाम
पुलिस की इस दबंगई के बाद लोग बेहद आक्रोशित हो गए। इस कार्रवाई के बाद लोगों का गुस्सा इतना भड़क गया कि उन्होंने चौराहे को जाम कर दिया और प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इसके साथ ही जिन पुलिस वालों ने लाठी बरसाई हैं, उनके निलंबन की मांग करने लगे। इस मामले को बढ़ता देख लोगों को शांत कराने के लिए आस पास के थानों के इंस्पेक्टर और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग शांत
मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने सड़क के जाम को खोल दिया। साथ ही साथ गुस्साए लोगों ने यह भी कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर उन पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे शहर को बंद करवा देंगे। वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन को उन्होंने ले लिया है और उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS