कोरोना संक्रमित महिला की मौत, बेटी ने अस्पताल में मां के साथ गैंगरेप का प्रयास होने का लगाया आरोप

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के पारस अस्पताल (Paras Hospital of Patna) में जिस कोरोना संक्रमित महिला के साथ गैंगरेप (Gang rape with Corona infected woman) किए जाने के प्रयासों का आरोप लगा था। ये आरोप महिला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मां का बयान जारी करके लगाया था। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि उस महिला की मौत हो गई है। दूसरी ओर बेटी ने मां की हत्या (Murder) कर दिए जाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही मामले ने अब एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला आंगनबाड़ी सेविका थी व उनका परिवार मूल रूप से सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का रहने वाला है।
Bihar: Daughter of a 45-yr-old woman - who is admitted to the ICU ward of a hospital in Patna - alleges that her mother, who is also a #COVID19 patient, was sexually assaulted there.
— ANI (@ANI) May 17, 2021
Police say, "Investigation is on. Questioning being done. CCTV footage is being examined." pic.twitter.com/tRDprKYz4g
बताया जा रहा है कि मां की मौत के बाद बेटी ने मौत को हत्या करार देते हुए पटना (Patna) के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। मृतक महिला की बेटी के बयान के आधार पर धारा 166 बी एवं 354 और 136 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में छेड़खानी और हाथ-पैर बांधने की धाराएं भी शामिल की गई हैं। साथ ही पटना पारस हॉस्पिटल के तीन अज्ञात कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला आंगनबाड़ी सेविका थी व इनका पूरा परिवार मूल रूप से सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का रहने वाला है। बताया जा रहा कि पीड़ित महिला की हृदय गति रुकने से मौत हुई है। बेटी के अनुसार 15 वर्ष पहले ही उसके पिता की मौत हो गई थी। बेटी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि पटना के पारस अस्पताल में 16 मई की शाम 6 बजे और 17 मई की सुबह 11 बजे के आसपास इलाज के क्रम में उनकी मां से रेप का प्रयास किया गया। बेटी ने बीते दिनों बताया था कि उसकी मां फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं व ठीक होने के बाद ही वो सभी चीजों की जानकारी दे सकेंगी।
दूसरी ओर पारस अस्पताल प्रशासन ने इसको लेकर अपना तर्क दिया है। प्रशासन ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। पीड़ित बेटी का कहना है कि पटना के पारस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे यह कहते हुए साइन करवाए थे कि उनकी मां की हालत खराब है, पर उसकी मां अपनी बेटी के साथ पैदल चल कर आई थी। वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS