नवादा में पागल हाथी ने 2 लोगों को कुचलकर मार डाला, दहशत में ग्रामीण, आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी

वन विभाग (Forest department) ने इस पागल हाथी (Crazy elephant) के कहर को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवादा (Nawada) जिले के नारदीगंज (Nardiganj) और हिसुआ थाना (Hisua Police Station) क्षेत्रों में सामने आई है। जानकारी मिली है कि यह पागल हाथी गया जिले से नवादा में पहुंचा है। बताया गया है कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव (Babnauli Village) में बुधवार की रात को इस पागल हाथी ने विनोद चौहान (Vinod Chauhan) 40 साल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। विनोद चौहान मजदूर था।
दूसरी ओर इस हाथी ने हिसुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह को आनंदी सिंह (62 साल) (Anandi Singh (62 years)) को अपनी सूंड में लपेटकर फेंककर मार दिया। जो गुरुवार की सुबह को शौच के लिए जा रहे थे। इसके बाद इस उत्पादी हाथी ने आनंदी सिंह के सीने पर पैर रखकर कुचल दिया। उसके बाद आनंदी सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तौड़ दिया। इस हादसे को अंजाम देने के बाद हाथी वहां से चला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव उठाया। बताया जा रहा है कि आनंदी सिंह 62 साल पीएचडीई ऑपरेटर बेगूसराय से रिटायर हुए थे।
ग्रमीणों ने अनुसार यह हाथी बिलकुल उन्मादी का रूप धारण किए हुए है। हाथी लगातार चलावान है। ग्रामीणों ने हाथी को तेजी से खेतों की तरफ भागते हुए देखा है। जो अब दौड़ते-दौड़ते अरियन, एकनार गांव के जंगलों से निकलता हुआ बलियारी गांव तक जा पहुंचा है। जानकारी है कि अब इस हाथी ने नंदलाल बिगहा गांव की ओर अपना रूख कर दिया है। इस पागल हाथी को देखकर बचाव के लिए भाग रहे हैं। कुछ लोगों इस हाथी की तस्वीर एवं वीडियो रिकॉर्ड करने के प्रयासों में भी लगे हुए हैं। खबर ये भी है कि सिरदला वन विभाग ने हाथी के उत्पाद को देखते हुए नवादा के सभी पुलिस थानों को भी अलर्ट कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS