Lockdown: बार बालाओं ने लोगों का किया मनोरंजन, वीडियो वायरल होने पर भाग गया पूरा परिवार

Lockdown: बार बालाओं ने लोगों का किया मनोरंजन, वीडियो वायरल होने पर भाग गया पूरा परिवार
X
बिहार में कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लागू है। इस बीच बिहार में कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। अब बिहार के नवादा से लॉकडाउन का उल्लंघन करती हुई वीडियो वायरल हुई है। जिसमें बार बाला जमकर ठुमके लगा रही हैं।

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) पर नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। इस दौरान शादी समारोह या किस खुशी के मौके पर सिर्फ 20 लोगों को बुलाए जाने का निर्देश है। लेकिन बिहार में खुशी के मौकों पर लॉकडाउन एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन (Corona Guideline Violation) करके भीड़ जुटाई जा रही है। खुशी के मौकों पर भारी भीड़ जुटाकर डांस कार्यक्रम (Dance program) आयोजित करवाए जा रहे हैं। अब एक ऐसी वीडियो नवादा (Video nawada) जिले से वायरल हुई है। जहां काफी भीड़ जुटी हुई है और डांस कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें बार बाला स्टेज पर उछल-कूद करती हुई डांस कर रही है। वहां पर मौजूद लोग बार बाला के डांस पर जमकर मस्ती कर रहे हैं। वहीं अब इस डांस कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जानकारी मिल रही है कि डांस कार्यक्रम को आयोजित करवाने वाला परिवार अपने घर को छोड़कर फरार हो गया है।

आर्केस्ट्रा की धुनों पर (Dance to the tune of an orchestra) जमकर बार बालाओं (Bar girls) द्वारा ठुमके लगाये जाने एवं सरकारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाने की घटना नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हथियरी गांव की बताई गई है। यहां पर एक तिलक समारोह के दौरान बार बालाएं आर्केस्ट्रा की धुनों पर थिरकती हुई दिखीं। बताया जा रहा है कि 17 मई की रात को हथियरी गांव के बिरेन्द्र राउत के बेटे रोहित कुमार का तिलक था। इस तिलक समारोह में लोगों के मनोरंजन के लिए बिरेन्द्र राउत की ओर से डांस और संगीत का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। जहां पर बार-बालाएं भी बुलाई गई थीं। जिन्होंने अपने ठुमकों से लोगों का जमकर मनोरंज किया।

दो महिला डांसर थिरकती आईं नजर

वायरल वीडियो में दो बार बालाएं आर्केस्ट्रा की धुन पर डांस करती हुई दिखाई दीं। सामने लोग बार बालाओं के डांस का मजा ले रहे हैं। वायरल वीडियो में सामाजिक दूरी के साथ सरकार की कोरोना गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन होता नजर आ रहा है।

मामले का वीडियो 18 मई की सुबह वायरल हुआ तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया। इसके बाद पकरीबरावां थाना अध्यक्ष नागमणि भास्कर की अगुवाई में पुलिस जांच के लिए हथियरी गांव पहुंची। लेकिन जब तक बिरेन्द्र राउत और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया।

Tags

Next Story