टीकाकरण के दौरान शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात, नर्स के साथ की ऐसी हरकत

बिहार (Bihar) के नवादा जिले (Nawada District) के अकबरपुर प्रखंड से शर्मनाक हरकत (Shameful act) सामने आई है। जिले के माखर गांव में मध्य विद्यालय के पास आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) पर नियमित टीकाकरण सत्र (Regular vaccination session) के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने बिना वजह जमकर बवाल काटा। वहीं इन शरारती तत्वों ने नर्स के साथ भी अभद्र व्यवहार (Indecency with the nurse) किया। टीकाकरण स्थल (Vaccination site) पर मौजूद कुर्सी टेबल तोड़ डाले और टीकाकरण से जुड़े अभिलेख भी फाड़ दिये।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर उस समय यह शर्मनाक हरकत घटी जब नर्स विमला कुमारी माखर गांव में उतरी कोड संख्या 54 पर नियमित टीकाकरण कार्य कर रही थीं। इसी दौरान मोहम्मद गुलाम रवानी पिता मोहम्मद रफीक मियां अपने साथियों के साथ टीकाकरण स्थल पर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए नर्स के बाल पकड़कर मारपीट की। इन्होंने टीकाकरण स्थल पर लगी कुर्सियों और टेबल को भी तोड़ दिया। आरोपियों ने टीकाकरण संबंधी मेडिकल सामग्री भी बर्बाद कर दी। टीकाकरण से संबंधित अभिलेख फाड़ दिये गये। इस दौरान ग्रामीणों ने नर्स (एएनम) 'ANM' को बचाने का प्रयास किया। लेकिन शरारती तत्वों (Naughty elements) ने ग्रामीणों एक बात नहीं सुनी।
नर्स विमला कुमारी की शिकायत पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद की ओर से थाने में प्राथमिक दर्ज करा दी गई है। मामले पर प्रशिक्षु डीएसपी थाना अध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि यह गंभीर मामला है। जांच पड़ताल कर शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS