Encounter: पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

Encounter: बिहार के लखीसराय जिले में पुलिस व नक्सलियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई। जिसमें एक (Naxalite) नक्सली के मारे जाने की सूचना है। वहां से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। कई नक्सलियों के जख्मी होने की भी खबर है। मौके पर तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है। एसपी सुशील कुमार की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं। लखीसराय जिले की पुलिस, (SSB-STF) एसएसबी व एसटीएफ के जवान को कजरा जंगल में नक्सलियों के जोनल कमांडर अरविंद यादव दस्ते के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली। नक्सली संगठन के कोई बड़े नेता भी साथ होने की खबर थी। पुलिस ने इसको लेकर खोज अभियान शुरू किया। इस बीच गोवरदाहा के पास पुलिस का नक्सलियों के दस्ते से सामना हो गया। तुरंत पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। बताया जा रहा कि दोनों ओर से करीब 150 राउंड गोली चलीं।
अधिकारियों के अनुसार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चानन इलाके के गोपालपुर जंगल के महुआ मोड़ के निकट हुई। जहां पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने वहां से रायफल समेत हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं। वहां से कई नक्सली साहित्य भी बरामद हुए हैं। एसपी सुशील कुमार ने कहा कि मुठभेड़ बुधवार की रात से चल रही थी। मुठभेड़ के बीच से कई नक्सली फरार होने में कामयाब रहे। घटनास्थल पर अभी खोज अभियान जारी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सली के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जख्मी हुए कई नक्सलियों को उनके साथी वहां से उठा ले गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS