Neha Singh Rathore ने 'साहेब के दढ़िया पे हीले कलकत्ता' गीत से बंगाल चुनावों में मारी एंट्री-देखें वीडियो

Neha Singh Rathore ने साहेब के दढ़िया पे हीले कलकत्ता गीत से बंगाल चुनावों में मारी एंट्री-देखें वीडियो
X
West Bengal Assembly Elections 2021: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर गत वर्ष बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहीं। वहीं अब नेहा ने अपने गीत 'साहेब के दढ़िया पे हीले कलकत्ता' के जरिए बंगाल के विधानसभा चुनावों में भी एंट्री मारने का प्रयास किया।

West Bengal Assembly Elections 2021: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Singh Rathore) पिछले साल बिहार (Bihar) में संपन्न हुए विधानसभा के चुनावों (Assembly Elections) के दौरान अपने गीतों को लेकर काफी चर्चाओं में रही थीं। नेहा के द्वारा गाए गए बिहार में विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार-प्रसार और नेताओं की मंचों पर खुब बोले गए। साथ ही इससे लोक गायिका (Folk singer) नेहा सिंह राठौर को भी काफी प्रसिद्धी (Celebrity) हासिल हुई।

दूसरी ओर इस साल पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections) होने हैं। इसको लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं। बंगाल चुनावों को लेकर नेहा ने अपना एक गीत भी उतार दिया है। जो 'साहेब के दढ़िया पे हीले कलकत्ता'। नेहा ने इस गीत को ट्विटर के जरिए करीब 16.30 घंटों पहले ही शेयर किया है। जिसको अबतक करीब 3 हजार 300 लोग देख चुके हैं और करीब 900 लोगों ने इस गीत को शेयर किया है। इस गीत के माध्यम ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ही नेहा ने उनके चरित्र का वर्णन किया है। इस गीत में दाढ़ी का जिक्र है। साथ ही गुजरात और बंगाल को भी इसमें रखा गया है। वहीं नेहा ने यह भी कहा है कि साहब जनता के की गाढ़ी कमाई को दाढ़ी पर खर्च करते हैं। दाढ़ी के कमाल की भी गीत में तारीफें की गई हैं।

Tags

Next Story