जल्द खुलेंगे भारत-नेपाल के 22 नाके, बिहार के बॉर्डर क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर

नेपाल सरकार (Government of Nepal) ने बिराटनगर रानी जोगबनी समेत देश की तमाम बॉर्डर को खोलने का निर्णय (decision to open the border) लिया है। ये सभी सीमाएं कोरोना संक्रमण की वजह से बीते करीब 18 महीनों से बंद थीं। पीएम शेर बहादुर देउबा (PM Sher Bahadur Deuba) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में यह निर्णय लिया गया। देउआ मंत्रिमंडल की मीटिंग (Deua cabinet meeting) में इस निर्णय पर मुहर भी लगा दी है। वैसे नेपाल सरकार की सरकार की ओर से अभी बॉर्डर खोले जाने की तारीख निर्धारित नहीं की गई है। उम्मीद है कि अगले 2 से 3 दिनों में बॉर्डर पर यातायात सामान्य हो जाएगा। इस फैसले के मद्देनजर जब बॉर्डर खोलने का आदेश आएगा तो बिहार (Bihar) एवं भारतीय नंबर प्लेट की गाड़ियां नेपाल में दाखिल हो सकेंगी।
आपको बता दें कि पुरानी नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से बिहार एवं भारतीय गाड़ियों को नेपाल में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद से भारतीय गाड़ियां नेपाल में दाखिल नहीं हो पा रही थीं। जिसकी वजह से बॉर्डर के आसपास रहने वालों समेत अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
हालिया दिनों में जब कोरोना वायरस से हालात सामान्य होते जा रहे हैं तो बिहार से सटे नेपाल बॉर्डर बंद होने से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा था। हालिया दिनों इसको लेकर बिहार-नेपाल सीमा पर स्थित कई चेक पोस्ट पर स्थानीय नागरिकों और कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किए थे। इसको लेकर पर्यटन और होटल कारोबारियों ने भी सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की थी और साथ ही उनसे बॉडर खोले जाने का आग्रह किया था।
नेपाल सरकार के तमाम मंत्रियों ने भी सरकार के निर्णय को सही करार दिया है। उनका कहना है कि नाका होकर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाने से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी। दूरी ओर नेपाल से सटे बिहार बॉडर के आसपास रहने वाले लोगों के बीच भी इस निर्णय से खुशी की लहर देखी जा रही है। इन लोगों को आशा है कि बॉर्डर सीमा खुल जाने से व्यापार सुधर जाएगा।
वैसे अभी बॉर्डर खुलने की तिथि तया नहीं हुई है। वहीं वीरगंज भंसार ऑफिस चीफ हरिहर पौडवाल ने कहा है कि अभी मालवाहक गाड़ियों के दाखिल होने की इजाजत है। सामान्य वाहनों के लिए बॉर्डर खोलने का आदेश आएगा तो उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा। इस संबंध में अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। आदेश आने पर उसे त्वरित तौर पर लागू कर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS