फुलवारी शरीफ मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI मास्टरमाइंड नदवी के घर छापेमारी

फुलवारी शरीफ मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI मास्टरमाइंड नदवी के घर छापेमारी
X
phulwari sharif terror case : फुलवारी शरीफ मामले में एनआईए की टीम हसनगंज थाना के मुजफ्फर टोला महबूब आलम नदवी के घर छापेमारी करने पहुंची। जिसको देखकर वहां के लोगों के बीच हड़कंप सा मच गया। कुछ नहीं मिलने पर एनआईए उसके भाई जाबिर हुसैन को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन उठाकर ले गई।

Phulwari sharif terror case: फुलवारी शरीफ टेरर मामले (phulwari sharif terror case) में एनआईए (NIA) की टीम आज सुबह यानी 31 मई को कटिहार पहुंची। जहां पुलिस की टीम द्वारा करीब करीब 3 घंटे जांच की गई। बताया जा रहा है कि आज सुबह पांच बजे एनआईए की टीम यहां पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने महबूब आलम नदवी (Mehboob Alam Nadvi) के घर को खंगालना शुरू कर दिया। महबूब आलम नदवी का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से पुराना नाता है। महबूब आलम नदवी के रिश्तेदार हुसैन के कमरे से कुछ कागजात ले जाने की बात सामने आई है, क्योंकि नासीर का घर महबूब आलम नदवी के घर से सटा हुआ है। एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए नदवी के भाई को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले गई है जहां उसकी पूछताछ की जा रही है। इसकी जानकारी वहां के स्थानीय लोगों ने दी। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।

इससे पहले भी पड़ चुके हैं नदवी के घर छापे

एनआईए ने इससे पहले भी चार बार महबूब आलम नदवी के घर छापा मार चुकी है, लेकिन अभी तक वह पुलिस की झांसे में नहीं आया है। इस मामले में महबूब आलम नदवी के परिवार के एक लोग ने जानकारी दी कि सुबह एनआईए की टीम के साथ लोकल पुलिस भी मौजूद थी, जिन्होंने घर को पूरी तरह खंगाला। कुछ नहीं मिलने पर वह उसके भाई जाबिर हुसैन को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन उठा कर ले गई।

क्या है फुलवारी शरीफ मामला (phulwari sharif terror case )

यह मामला प्रधानमंत्री के पटना दौरे का है जिसमें राजधानी पटना में उनके आगमन पर कुछ अपराधियों ने बम धमाके की योजना बनाई थी। इसी को लेकर पुलिस बार-बार छापे कर जांच कर रही है। कुछ अपराधियों को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है जिनकी पहचान अतहर परवेज और अल्लालुदीन के तौर पर हुई है।

Also read: BJP ke खिलाफ महागठबंधन की तैयारी , पटना में जून में होगी विपक्षी दलों की बैठक

Tags

Next Story