नव वर्ष के मौके पर नीतीश कुमार ने दिया लोक सेवा केंद्र का तोहफा, अब जाति समेत ये प्रमाण पत्र तुरंत बनवायें

1 जनवरी 2021 की पहली सुबह के साथ नये साल का आगाज हो चुका है। इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सभी प्रदेश और देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आशा करते हुये कहा कि नया साल समस्त बिहारवासियों और देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि और अनंत सफलताओं का वर्ष होगा।
प्रदेश एवं देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। आशा है कि नया साल समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। https://t.co/KC5TGfOPtH
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 31, 2020
सीएम नीतीश कुमार ने नव वर्ष के मौके पर पटना शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए नयी सौगात दी है। वो है लोक सेवा केंद्र के रूप में है। नीतीश कुमार ने बताया कि आज से पटना में सूचना भवन बेली रोड पर लोक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र के निवासियों इसका लाभ उठा सकेंगे।
राज्य के सभी लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि आरटीपीएस के अधीन जाति, आय आवासीय, राज्य नॉन क्रीमी लेयर और ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्रों की नि:शुल्क सेवाएं प्राप्त करना अब और आसान हो गया है।
जानकारी के अनुसार इस लोक सेवा केंद्र से राज्य के किसी भी जिले जाति, आय आवासीय, राज्य नॉन क्रीमी लेयर और ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्रों के लिये आवेदन दिये जा सकते हैं। साथ लोग तैयार हो चुकी सेवाओं को डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। यह पूरी तरह से नि:शुल्क है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS