नीतीश कुमार ने कोविड अस्पतालों में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया

नीतीश कुमार ने कोविड अस्पतालों में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार की देर रात कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने, पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने शुक्रवार की देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से कोरोना महामारी को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, विभाग के प्रधान सचिव, अन्य आला अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को और बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही कोविड अस्पतालों में अधिक से अधिक बेडों तक पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर जांच, उपचार एवं आइसोलेशन के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को कोरोना महामारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।


विमान हादसे पर दुख जताया

सीएम नीतीश कुमार ने केरल के कोझिकोड में हुये विमान हादसे पर दुख जताया। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

सूबे में कोरोना जांच का आंकड़ा पहुचा 70000 पार

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि राज्य में कोरोना जांच में तेजी लाते हुए आंकड़ा प्रतिदिन 70 हज़ार से ज्यादा हो गया है। कोरोना बचाव एवं नियंत्रण के लिए बिहार सरकार पूरी तत्परता एवं संवेदनशील हो कर राज्य में हर जरूरी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा रही। जानकारी है कि शुक्रवार को सूबे में 71520 लोगों का कोरोना जांच के लिये सैंपल लिया गया।



पटना आईजीआईसी के आधुनिकीकरण पर खर्च हो रहा है 133 कारोड़

मंगल पाण्डेय ने बताया कि पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में लगभग 60 करोड़ की लागत से बने नये भवन में 20 करोड़ के फर्निचर और 53 करोड़ के अत्याधुनिक उपकरण लगाये जायेंगें। इस तरह स्वास्थ्य विभाग इस संस्थान पर लगभग 133 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसमें आधुनिकतम सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।



एयर इंडिया के विमान हादसे पर जताया शोक

मंगल पाण्डेय ने कहा कि दुबई से केरल आ रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

Tags

Next Story