सीएम नीतीश कुमार ने गुरूनानक जयंती पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए दिया खास संदेश

सीएम नीतीश कुमार ने गुरूनानक जयंती पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए दिया खास संदेश
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरूनानक जयंती के अवसर पर लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सचेत रहने की सलाह दी है।

बिहार समेत देशभर में आज गुरूनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरूनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सभी देश, बिहार वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम नीतीश कुमार ने गुरूनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना से बचाव के लिये भी खास संदेश दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। सीएम नीतीश कुमार के बधाई संदेश की प्रति सोशल मीडिया पर भी जारी की गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गरूनानक के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, देशभक्त, कवि और विश्वबंधु के गुण मिलते हैं। गरूनानक ने शांति, दया और मानवता का संदेश फैलाने के लिये विश्व में चारों दिशाओं में भ्रमण किया था। गरूनानक देव ने 'एक ओंकार' नारा दिया था यानि कि ईश्वर एक है। गरूनानक देव कहा करते थे कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर अपने हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीकों से धन कमाना चाहिये। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने अपील की है कि हम सभी को गरूनानक देव के सपने को पूरा करने के लिये समग्र एवं समरस समाज बनाने के लिये कार्य करने चाहिये।

कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क का उपयोग जरूर करें: मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भी सभी देश और बिहार वासियों को बधाइयां और शुभकामनायें दी हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये हर व्यक्ति को सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। नीतीश कुमार ने कहा कि लोग अपनी ओर से पूरी सावधानियां बरतें। कोरोना महामारी से बचाव को सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। नीतीश कुमार ने लोगों से अपने घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क का जरूर उपयोग करने की सलाह दी है।


Tags

Next Story