नीतीश कुमार का बड़ा बयान- दबाव में नहीं रहूंगा, भाजपा किसी को बनाये मुख्यमंत्री

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा द्वारा जदयू के 6 विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया गया है। जिसके बाद से ही बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू में नाराजगी है। रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश के मामले को लेकर भाजपा के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। इससे पहले जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने भी अरुणाचल प्रदेश के मामले को लेकर नाराजगी जहिर की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह अच्छा नहीं किया है। गठबंधन की राजनीति के लिए भी यह अच्छा संकेत नहीं है।
नीतीश कुमार का बड़ा बयान-
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 27, 2020
'मेरी ज़रा भी इच्छा नहीं थी मुख्यमंत्री बनने की, लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया तब मैंने मुख्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया। कोई भी बने मुख्यमंत्री, किसी को भी बना दिया जाए, मुझे कोई फ़र्क़ नही पड़ता है। तनिक भी इच्छा नही है इस पद में।'
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद रविवार को बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी जरा भी इच्छा नहीं थी कि बिहार के मुख्यमंत्री बनने की। लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया तब मैंने बिहार के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया। अब नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी बने बिहार का मुख्यमंत्री। किसी को भी बना दिया जाए, मुझे कोई फर्क नही पड़ता है। तनिक भी इच्छा नहीं है इस पद में। नीतीश कुमार का यह बयान सामने आने के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS