Alcohol पर किरकिरी हुई तो सीएम नीतीश कुमार ने सुनाया सख्त फरमान, शराब तस्करी के धंधे को ऐसे करेंगे ध्वस्त

Alcohol पर किरकिरी हुई तो सीएम नीतीश कुमार ने सुनाया सख्त फरमान, शराब तस्करी के धंधे को ऐसे करेंगे ध्वस्त
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम नीतीश ने शराब तस्करी के धंधे को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के अंदर और बाहर शराब तस्करी के धंधे (Liquor smuggling business) से जुड़े लोगों की कड़ी को ध्वस्त किया जाए। माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उनका मनोबल तोड़ा जाए। माफियाओं के बीच शराबबंदी कानून (Prohibition law) का भय पैदा होना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पटना में एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लगातार शराबबंदी कानून की समीक्षा करते रहें: सीएम

सीएम नीतीश ने अफसरों को ये भी निर्देश दिया कि मुख्यालय स्तर से भी शराबबंदी कानून की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए। शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ तेजी से ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलवाई जाए। सीएम ने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर अधिकारी और कर्मचारी मजबूती के साथ लगातार अभियान चलाते रहें।

लोग जानते हैं कि शराब पीना है बुरी बात: नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि लोग इस बात को जानते है कि शराब पीना बुरी बात है। इसको लेकर लोगों को निरंतर जागरुक किया जाना चाहिए और अलर्ट भी किया जाना चाहिए। समीक्षा बैठक में शराबबंदी कानून को लेकर बिहार में की गई कार्रवाई की सिलसिले वार जानकारी दी।

Tags

Next Story