भागलपुर में पुलिस पर बमबारी, राजद बोली- असुरक्षा के साये रहने पर मजबूर जनता

पुलिस पर बमबारी: बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव में बदमाशों द्वारा पुलिस के खिलाफ बमबारी किये जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी भरत सोनी समेत कई पुलिस कर्मियों के घायल हो जाने की बात बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार भागलपुर के कहलगांव में पुलिस कुख्यात बदमाश दिव्यांशु झा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये गई हुई थी।
भागलपुर एसएसपी आशीष भारती को कुख्यात बदमाश दिव्यांशु झा के घर पर भारी मात्रा में हथियारों के होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर भागलपुर पुलिस हरकत में आ गई। साथ ही एसएसपी भारती ने प्रशिक्षु आईपीएस भरत सोनी व डीएसपी रेणु कृष्णा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कुख्यात बदमाश दिव्यांशु झा को गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया। वहीं इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने की बाते बताई जा रही हैं। पुलिस की टीम ने अपराधी दिव्यांशु के घर को चारों तरफ से घेर लिया। वहीं पुलिस से अपने को घिरता देख कुख्यात बदमाश दिव्यांशु ने पुलिस टीम के खिलाफ बमबारी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बमबारी के बावजूद पुलिस की टीम वहां से नहीं हटी व वहीं तैनात रही। आखिर में भागलपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश दिव्यांशु समेत उसके एक साथी धर दबोचा। भागलपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश दिव्यांशु के पास से 4 पिस्टल, 11कारतूस सहित कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद किये हैं।
अपराधी एक्शन में..
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने हालिया आपराधिक वारदातों को लेकर ट्वीट के जरिये हमला बोला है। शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही अपराधी एक्शन में हैं। बक्सर में पूर्व मुखिया के पुत्र कि दिन दहाड़े हत्या, पटना फोरलेन पर ड्राइवर की हत्या, भागलपुर में आईपीएस अधिकारी और पुलिस बल पर बॉम्ब से हमला ये गिरती कानून व्यवस्था का नमूना है।
बिहार में एनडीए सरकार बनते ही अपराधी एक्शन में। बक्सर में पूर्व मुखिया के पुत्र कि दिन दहाड़े हत्या, पटना फोरलेन पर ड्राइवर की हत्या, भागलपुर में आईपीएस अधिकारी और पुलिस बल पर बॉम्ब से हमला ये गिरती कानून व्यवस्था का नमूना है।
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) November 30, 2020
हम कहते रहे हैं कि थक चुके नीतीश कुमार: शक्ति सिंह यादव
शक्ति सिंह यादव ने अन्य ट्वीट के जरिये भागलपुर पुलिस पर बमबारी मामले को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार थक चुके हैं। भाजपा के अनुकंपा पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं। जिसके कारण तंत्र लाचार हो चुका है और अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। बिहारवासी असुरक्षा के साए में रहने पर मजबूर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS