नीतीश थोड़ी देर में देंगे सीएम पद से इस्तीफा, भूपेश बघेल ने बिहार में समीकरण बदलने का संदेह जताया

नीतीश थोड़ी देर में देंगे सीएम पद से इस्तीफा, भूपेश बघेल ने बिहार में समीकरण बदलने का संदेह जताया
X
Bihar Elections Result 2020: नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने के बाद आज शाम को सीएम पद से अपना इस्तीफा देने वाले हैं। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बिहार में सियासी समीकरण बदलने का संदेह जाहिर किया है।

Bihar Elections Result 2020: बिहार में विधानसभा के चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। वहीं बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' को बहुमत मिला है। जिसके बाद बिहार में एनडीए की ओर से सरकार बनाये जाने की कवायद शुरू हो गई हैं।

इस बीच जानकारी मिल रही है कि सीएम नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक लेने जा रहे हैं। जिसके बाद नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम को पटना में 4.45 पर राज भवन जाएंगे। जहां नीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा उनको सौंप देंगे। जानकारी है कि नीतीश कुमार इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नई सरकार के गठन को लेकर भी चर्चा करेंगे।

आपको बता दें, बिहार में विधानसभा के चुनावों को लेकर घोषित हुये परिणामों एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है। बिहार में चुनावों में एनडीए ने 125 विधानसभा की सीटों पर जीतने में कामयाबी हासिल की है। याद रहे बिहार में कुल विधानसभा की सीटों की संख्या 243 है। जिसके आधार पर बिहार में सरकार बनाने के लिये 122 विधानसभा की सीटों की जरूरत है। वहीं बिहार में एनडीए के पास सरकार बनाने के लिये विधानसभा की जरूरी सीटों का आंकड़ा उपलब्ध है।

भूपेश बघेल बोले- बिहार में किसी भी संभवना से नहीं किया जा सकता है इंकार

दूसरी ओर छत्तीगढ़ के सीएम एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते वक्त बिहार में सियासी समीकरण बदने की आशंका जाहिर की है। भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में पिछली बार 'यानि कि 2015' में नीतीश कुमार, राजद व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े थे। वहीं इन्होंने मिलकर बिहार में सरकार भी बनाई। लेकिन डेढ़ साल बाद बिहार में वह सरकार बदल गई। भूपेश बघेल ने कहा कि अभी जो नतीजे सामने आए हैं। उसमें न किसी को हराया है, न किसी को जिताया है। इसलिए किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।



Tags

Next Story