नीतीश के मंत्री ने संजय राउत को खुले पत्र में लिखा- जो बिहार पुलिस के साथ हुआ, वह दोबारा न हो

बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत को खुला खत लिखा है। पत्र मैं उन्होंने कहा कि आपने (संजय राउत) ने वयक्तव दिया था है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच सुनियोजित है। आगे चौधरी ने लिखा कि आप बहुब बड़े राज्य के बड़े नेता हैं। आपको शायद सब कुछ पता रहता है। मैं सिर्फ आपसे इतना कहना चाहता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलना जरूरी है। सुशांत के परिवार के लोगों को सच पता लगना चाहिये और सीबीआई से जांच होने में आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये।
अशोक चौधरी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ एक कलाकार ही नहीं थे, बल्कि वे बिहार राज्य के करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत भी थे। आपकी बड़ी मायानगरी में एक साधारण परिवार के लड़के के संघर्ष की कहानी के नायक भी थे। चौधरी ने कहा कि संजय राउत जी हम बहुत साधारण लोग हैं, सुशांत के परिवार को न्याय मिल जाये। बिहार सरकार बस यही आशा करती है।
अशोक चौधरी ने उम्मीद जतायी कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को पूर्ण सहयोग उपलब्ध करायेगी। जो सौतेला व्यवहार बिहार पुलिस के साथ हुआ, वह दुबारा नहीं होना चाहिये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS