इन शिक्षकों को अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर भी बच्चे पढ़ाने होंगे, सरकार ने जारी किया आदेश

बिहार (Bihar) में सरकारी स्कूलों के शिक्षक (government school teachers) एक बार को तो राज्य सरकार (state government) के आदेश को सुनकर चौंक जरूर जाएंगे। क्योंकि सरकार (Bihar government) की ओर से जारी आदेश में सरकारी शिक्षकों को आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) पर जाकर छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए भी कहा गया है। हालिंकि सरकार के इस कदम को मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर बेहतर माना जा रहा है।
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब प्राइमरी शिक्षकों (Now primary teachers in Bihar) को आंगनबाड़ी केंद्र से छोटे बच्चों को भी प्री-प्राइमरी एजुकेशन (pre-primary education) देना होगा। शिक्षकों को हफ्ते में में दो दिन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा देना का आदेश जारी किया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक की तरफ ये आदेश जारी किया है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के सहयोग लें। यह भी कहा गया है कि जो आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय परिसर से बाहर संचालित हो रहे हैं। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों को पास के विद्यालय के साथ 15 दिनों के भीतर संबद्ध कर लें। हर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए संबंद्ध विद्यालय के एक शिक्षक को आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा (प्री प्राइमरी एजुकेशन) प्रदान करने के लिए नामित कर लें। नामित शिक्षक विद्यालय खुलने के बाद हर हफ्ते में कम से कम 2 दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा नियमित रूप से प्रदान करें।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने इसको लेकर पत्र में बताया है कि इस बारे में 23 फरवरी 2021 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को लेकर यह फैसला हुआ। अब आंगनबाड़ी केंद्र जो विद्यालय से बाहर हैं, उनको 15 दिनों के भीतर संबद्ध करके, वहां एक शिक्षक को नामित करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS