अब रजिस्ट्री के साथ ही होगा जमीन का दाखिल खारिज, सूबे में सुओ-मोटो ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू

बिहार (Bihar) में अब लोगों को दाखिल खारिज के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि आज से बिहार में सुओ-मोटो ऑनलाइन म्यूटेशन (Suo-moto online mutation) की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही बिहार में शुक्रवार से ही जमीन रजिस्ट्री (Land registry) के साथ ही दाखिल खारिज (land mutation) होना भी शुरू हो गया है। प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Ram Sundar Rai) ने आज बिहार में सुओ-मोटो ऑनलाइन म्यूटेशन की शुरुआत की। इस मौके पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अब बिहार में लोगों को दाखिल खारिज के लिए किसी तरह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही प्रदेश के लोगों को दाखिल खारिज के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। अब प्रदेशवासी जल्द से जल्द अपने नाम से अपनी जमीन की जमाबंदी कायम करा लें। जिससे कि आप भी इस खास सुविधा का लाभ उठा पाएं। इन नई सुओ-मोटो प्रक्रिया से जमीन की खरीद के साथ ही उसका दाखिल खारिज भी हो जाएगा।
एनआईसी (NIC) द्वारा सुओ-मोटो म्यूटेशन सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। सुओ-मोटो म्यूटेशन सॉफ्टवेयर के बारे में एनआईसी के तकनीकी निदेशक संजय कुमार ने बताया कि निबंधन विभाग के सर्वर से सुओ-मोटो (Suo-Moto) से जुड़े सभी तथ्य राजस्व विभाग के सर्वर में पहुंच जाएंगे। जिसमें रजिस्ट्री ऑफिस में भरा जानेवाला मेटा डाटा एवं रजिस्ट्री से संबंधित पेपर का पीडीएफ शामिल होगा। इसके बाद राजस्व विभाग इस सारे डाटा को निबंधन के सातवें दिन रजिस्ट्री विभाग से लेकर राजस्व कर्मचारी के लॉगिन में डाल देगा। इसके साथ ही राजस्व कर्मचारी दाखिल-खारिज की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। वहीं आवेदक मोबाइल पर म्यूटेशन वाद संख्या संदेश (SMS) के माध्यम से पहुंच जाएगा।
जानकारी के अनुसार यह सारा प्रोसेस ऑनलाइन दाखिल खारिज की शुरुआत से चल रही प्रक्रिया के तहत हो जाएगा। वहीं दाखिल खारिज समयावधि भी पहले की तरह ही रहेगी। पहले भी दाखिल खारिज में 35 दिन का ही समय लगता था। इस प्रक्रिया माध्यम से भी उतना ही समय लगेगा। दाखिल खारिज होने पर आवेदक के मोबाइल पर संदेश के माध्यम से जानकारी भी दी जाएगी। इसके बाद आप विभाग की वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर शुद्धिपत्र को डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही ऑनलाइन रसीद कटा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS