अब घर बैठे मोबाइल से कराएं बिजली कनेक्शन, सिर्फ आपको करना होगा एक काम

बिहार (Bihar) में अब बिजली कनेक्शन (electricity connection) लेना बड़ा ही आसान हो गया है। आप राज्य में कहीं भी रहे या घर पर ही बैठे हो तो आप मोबाइल की मदद से बिजली कनेक्शन (Electricity connection with the help of mobile) पा सकते हैं। ऊर्जा विभाग की ओर से संबंध जानकारी दी गई है। ऊर्जा विभाग (Department of Energy) का कहना है कि उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन (North Bihar Power Distribution) व दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन (South Bihar Power Distribution) के अन्तर्गत आने वाले तमाम उपभोक्त अब मोबाइल फोन के जरिए घर पर बैठे रहकर बिजली कनेक्शन की सुविधा हासिल कर सकते हैं।
ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ता को खास सुविधा मुहैया कराने के मकसद से सुविधा नामक ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप के माध्यम से बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के साथ ही उपभोक्ता अपने बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि राज्य में पूर्व में बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए अंचल और अनुमंडल बिजली ऑफिस जाना होता था।
सिर्फ कराना होगा यह काम
यदि आप घर बैठकर बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पूर्व सुविधा ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। यदि आपकी इच्छा हो तो ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी यह कार्य कर सकते हैं। बाद में वेबसाइट के होमपेज पर जाकर बाईं ओर में न्यू बिजली कनेक्शन वाला पेज खोलना होगा। यहीं पर आपको एड्रेस प्रूफ और कुछ जरूरी सूचनाएं देनी होंगी। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद अस्थायी कोड जेनरेट हो जाएगा। इसके के बाद पैमेंट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा। फिर आपको अप्लीकेशन शुल्क जमा करना होगा। जिस बाद आगे का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
उपभोक्ता कर रहे ऐप का खूब इस्तेमाल
दूसरी ओर उर्जा विभाग का कहना है कि राज्य में सुविधा ऐप का उपयोग उपभोक्ताओं द्वारा खूब किया जा रहा है। कोरोना महामारी व बाढ़ के बीच भी उपभोक्ताओं ने सुविधा ऐप का उपयोग किया और इसके जरिए लोगों ने न्यू बिजली कनेक्शन करवाए। यही नहीं सुविधा ऐप के माध्यम से आप बिजली चोरी की शिकायत भी कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS