गवाही देने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर के बाहर जलाया शव

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में बीती 25 जुलाई को एक युवक की हत्या (Murder) के बाद आक्रोशित परिजनों ने उसके शव को आरोपियों के घर के बाहर ही जलाया था। मुजफ्फरपुर की यह घटना उस वक्त काफी चर्चाओं में आ गई थी। बिहार में एक बार फिर से इसी तरह के वाक्ये को दोहराया गया। फर्क केवल इतना है कि अबकी बार यह वाक्या मुजफ्फरपुर की जगह बेतिया (Bettiah) जिले से सामने आया है। साथ ही बेतिया में जान गंवाने वाला शख्स कोई आशिक नहीं है, बल्कि वो 60 वर्षीय बुजुर्ग थे। जिनकी आपसी रंजिश के चलते हत्या (murder due to enmity) कर दी गई थी।
यह पूरा वाक्या गोपालपुर थाना इलाके स्थित सुगर महछी गांव से संबंधित है। बताया जा रहा है कि बीते 21 जुलाई को सुगर महछी गांव में चंचल महतो और विकास शर्मा के परिजनों के बीच कुछ जमीन को लेकर विवाद हुआ था। झगड़ के बाद मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। 31 जुलाई को जब चंचल महतो मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास जा रहे थे। इस दौरान आरोपितों ने चंचल महतो को धमकी दी थी। गवाही देने की वजह से आक्रोशित चल रहे आरोपितों ने चंचल महतो के साथ एक अगस्त को बुरी तरह से मारपीट कर दी। मारपीट की वारदात के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए चंचल महतो को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को सुबह इलाजरत चंचल महतो की मौत हो गई।
बुजुर्ग की हत्या को लेकर मामला दर्ज
वहीं हत्या की वारदात से आक्रोशित परिजनों ने पहले तो पोस्टमार्टम के बाद पुलिस से शव प्राप्त किया। बाद में मंगलवार की देर रात में इन गुस्साए लोगों ने हत्या मामले के आरोपितों के द्वार पर ही बुजुर्ग की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं गोपालपुर थाना अध्यक्ष की ओर से इस वाक्य की पुष्टि की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि इसके बारे में उन्हें देर रात में सूचना मिली। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे उमेश महतो की लिखित शिकायत के आधार पर मामले हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत में हत्या के लिए मुकेश शर्मा, विकास शर्मा, मदन शर्मा, ललन शर्मा, मनीषा देवी, रामकली देवी व कारी कुशवाहा को आरोपित किया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष का कहना है कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS