बिहार में मैट्रिक परीक्षा देते वक्त एक छात्र की मौत, पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

बिहार (Bihar) में जारी मैट्रिक परीक्षा (Matriculation Examination) के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बिहार शरीफ (Bihar Sharif) जिले में मैट्रिक की परीक्षा (Exam) दे रहे एक छात्र की मौत (Student death) हो गई। यह हादसा शुक्रवार को जारी मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली के दौरान सामने आया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उक्त छात्र बिहार शरीफ के आदर्श हाई स्कूल (Bihar Sharif Adarsh High School) में मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। जहां परीक्षा देते वक्त छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बीमार छात्र को स्कूल प्रशासन ईलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) भी लेकर पहुंचा। सदर हॉस्पिटम में चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र का नाम रोहित कुमार (Rohit Kumar) बताया जा रहा है। जो एकंगरसराय के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र स्थित राडिल गांव का निवासी था।
स्कूल प्रशासन सबसे पहले छात्र को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल (Private Hospital) लेकर पहुंचा। जहां से डॉक्टरों ने बीमार छात्र रोहित को बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल को बेहतर ईलाज के रेफर कर दिया। सदर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने छात्र को मृत बता दिया। स्कूल प्रशासन छात्र के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सदर अस्पताल के चिकिस्तकों का कहना है कि छात्र की मौत की सही वजह पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS