Aurangabad: संपत्ति विवाद में एक साल के मासूम बच्चे की हत्या, शक के घेरे में परिवार के लोग

Aurangabad: संपत्ति विवाद में एक साल के मासूम बच्चे की हत्या, शक के घेरे में परिवार के लोग
X
बिहार के औरंगाबाद जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।

बिहार के औरंगाबाद जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चरण गांव की यह घटना बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है। घटना में जान गवाने वाले बच्चे की पहचान चरण के रहने वाले हरिओम सोनी के पुत्र के तौर पर की गई है।

बताया जा रहा है कि हरिओम सोनी के पिता द्वारा अपनी संपत्ति बच्चे की मां के नाम से कर दी थी। इसी संपत्ति मामले को लेकर अपने भाई से हरिओम सोनी का विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि हरिओम सोनी की पत्नी व उसकी भाभी के बीच इस बात को लेकर बुधवार की रात को भी बहस हुई थी। बुधवार की रात को ही किसी समय हरिओम सोनी के एक साल के बच्चे को उठाकर शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया। बच्चे के ना होने पर जब मां ने मासूम को खोजना शुरू किया तो वह रातभर नहीं मिल सका। इस मामले को लेकर रात में घर में चीख पुकार मच गई।

हरिओम सोनी के घर में मामले को लेकर अहले सुबह लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान किसी तरह से परिवार के लोगों को ज्ञात हुआ कि एक वर्षीय बच्चे को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया है। मामले की सूचना पर माली थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शौचालय की टंकी में एक व्यक्ति को उतारा गया। शौचालय की टंकी में से बच्चे का शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद से बच्चे के परिजन रो-रोकर बेहाल हाल हैं। गांव के लोगों ने बच्चे की हत्या की वारदात पर घोर निंदा जताई है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

माली थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बच्चे की हत्या संपत्ति विवाद के चलते की गई है। पुलिस को फिलहाल मामले के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले के संबंध में सभी लोगों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।

Tags

Next Story