पटना में शराब माफियाओं ने की पुलिस कर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर विपक्षियों से घेरे नीतीश कुमार

पटना में शराब माफियाओं ने की पुलिस कर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर विपक्षियों से घेरे नीतीश कुमार
X
बिहार की राजधानी पटना में शराब माफियाओं द्वारा एक पुलिस कर्मी की बुरी तरह से पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद विपक्षी पार्टियां राजद, कांग्रेस सूबे में शराबबंदी व क्राइम को लेकर नीतीश कुमार व बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को घेर रही हैं।

बिहार की राजधानी पटना से रविवार को बड़ा ही सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ दबंगों द्वारा लाठी, डंडों और लात-घुंसों से पटना में एक एसआई की पिटाई की जा रही है। पीड़ित एसआई दबंगों के कब्जे से मुक्त होने की लगातार गुहार लगा रहा है। पुलिस कर्मी दबंगों के कब्जे से मुक्त होने के लिये झटपटाता हुआ भी नजर आ रहा है। जिस स्थान पर पुलिस कर्मी की दबंगों द्वारा पिटाई की जा रही है। वहां पर कुछ घर भी नजर आ रहे हैं। लेकिन उस पीटते पुलिस कर्मी को बचाने के लिये दबंगों के खौफ के सामने कोई नहीं आया। वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा ऊंचाई से बनाया गया है। जिसमें पिटाई की वारदात को चार-पांच लोग अंजाम देते हुये दिखाई दे रहे हैं। दबगों ने एसआई की पिटाई एक ही जगह पर नहीं की है, बल्कि दबंग उस पुलिस कर्मी को करीब 100 मीटर दूरी तक पिटते हुये ले गये हैं।

वहीं वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही है। जिसमें वे कह रहे हैं कि वारदात स्थल से पुलिस थाना कुछ ही दूरी पर है। लेकिन पुलिस कर्मी की मदद करने के लिये कोई आता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं राजद द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो को जारी कर दावा किया गया है कि शराब माफियाओं द्वारा पुलिस कर्मी से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

भाजपा-जदयू के नेताओं की मिलीभगत से चल रहा है शराब का काला कारोबार: राजद

मामले पर राजद के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से रविवार को ट्वीट कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सूबे के डीपीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को घेरा गया है। राजद ने वीडियो को लेकर कहा कि नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी की सच्चाई देख लीजिए। वहीं राजद ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को राजनेता करार देते हुये कहा कि बिहार पुलिस का इकबाल देख लीजिए राजनेता डीजीपी। वहीं राजद द्वारा पूरे बिहार में भाजपा-जदयू नेताओं की मिलीभगत से शराब माफिया का काला कारोबार जारी होने के आरोप लगाये जा रहे हैं। राजद ने शराब के काले कारोबार में पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत होने का भी आरोप जड़ा है।



अपराध पर लगाम कसने में फेल हो चुकी डबल इंजन सरकार: महिला कांग्रेस

बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर ट्वीट कर मामले पर नाराजगी जाहिर की गई है। कांग्रेस ने कहा कि पटना में शराब माफियाओं का आतंक है। वहीं कहा कि प्रशासनिक तंत्र का खौफ अपराधियों पर बिल्कुल नहीं है। महिला कांग्रेस ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार सूबे में अपराध को रोकने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है।





Tags

Next Story