पटना समेत बिहार के 15 जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट, पीएम केयर फंड उठाएगा पूरा खर्च

पटना समेत बिहार के 15 जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट, पीएम केयर फंड उठाएगा पूरा खर्च
X
कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ी संख्या के साथ ही देश भर में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने देश भर में ऑक्सीजन के प्लांट लगाने का फैसला लिया है। इसके तहत पटना समेत बिहार के 15 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे।

बिहार समेत देशभर में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। ऑक्सीजन की भारी किल्लत की वजह से कोरोना मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की समस्याएं भी लगातार बढ़ रही हैं। ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश भर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है। मोदी सरकार की ओर से देश भर में 551 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे। जिसमे 15 ऑक्सीजन प्लांट बिहार में लगाये जाएंगे। बिहार में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पूरी राशि पीएम केयर फंड की ओर से दी जायेगी।

पटना समेत बिहार के इन जिलों में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

जानकारी के अनुसार बिहार के 15 जिलों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। जहां से लोगों के लिए आक्सीजन की अबाध आपूर्ति होती रहेगी। केंद्र सरकार की ओर से प्रयास किया गया है कि बिहार के सभी क्षेत्रों में एक ऑक्सीजन का प्लांट जरूर लग जाए। बिहार के पटना, भोजपुर, गया, वैशाली, बेगूसराय, नालंदा, भागलपुर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पूर्णियां, गोपालगंज, कटिहार, पश्चिम चंपारण में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है।

जिले के सदर अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

बिहार के 15 जिलों में लगने वाले सभी ऑक्सीजन प्लांट जिलों के सदर अस्पताल में लगाये जाएंगे। जिससे पूरे जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। सरकार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जगह भी तलाशनी शुरू कर दी है। प्लांट लगाने के लिए जल्द-जल्द से टेंडर घोषित करके पूरी प्रकिया को पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें वर्तमान में बिहार में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट नहीं होने की वजह से बंगाल और झारखंड से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। लगातार ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से प्राइवेट अस्पतालों से कोरोना मरीजों को बाहर कर दिया जा रहा है। बिहार में जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story