दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, मौके से भाग रहा एक बदमाश चढ़ा लोगों के हत्थे तो किया ऐसा हाल

दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, मौके से भाग रहा एक बदमाश चढ़ा लोगों के हत्थे तो किया ऐसा हाल
X
बिहार के मोतिहारी में पंचायत चुनाव से पूर्व खूनी खेल शुरू हो चुका है। जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया।

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) की आहट के साथ ही खूनी खेल शुरू हो चुका है। मोतिहारी में मंगलवार को बेखौफ बदमाशों (Fearless miscreants) ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को गोली मार (Packs president shoot) दी। इस वारदात को मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना (Harsiddhi Police Station) इलाका स्थित मतियरिया चौक (Matieriya Chowk) पर अंजाम दिया गया। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए पैक्स अध्यक्ष को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान हरसिद्धि थाना के मतियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता (Packs President Pawan Gupta) के तौर पर की गई। इस गोलीबारी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को दुकानदारों ने पकड़ लिया। लेकिन अन्य बदमाश मौके से भाग पाने में सफल रहे।

हत्या की वारदात को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए हैं। जिन्होंने बदमाश की बाइक को आग के हवाले कर दिया है। साथ गुस्साए लोगों ने अरेराज-मोतिहारी पथ को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। मौके पर कई थानों का पुलिस बल पहुंच कर गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है। बताया जा रहा है कि हरसिद्धि थाना इलाके में मतियरिया चौक पर स्थित अपने खाद दुकान में पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता प्रतिदिन की तरह बैठे हुए थे। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी। इस वारदात के बाद स्थानीय दुकानदारों ने भी बहादूरी दिखाई और गोली मारकर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया। साथ ही लोगों ने उस बदमाश की बाइक को आग के हवाले कर दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जो घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी है।

Tags

Next Story