पप्पू यादव की गिरफ्तारी को जीतन राम मांझी ने मानवता के लिए खतरा करार दिया, इस पार्टी ने भी जताई निंदा

पप्पू यादव की गिरफ्तारी को जीतन राम मांझी ने मानवता के लिए खतरा करार दिया, इस पार्टी ने भी जताई निंदा
X
जाप प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और माले ने निंदा जाहिर की है। जीतन राम मांझी ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को मानवता के लिए खतरा भी करार दिया है।

बिहार पुलिस (Bihar Police) ने आज जाप प्रमुख पप्पू यादव (Jap chief Pappu Yadav) को पटना (Patna) में स्थित उनके अवास से गिरफ्तार कर लिया। बिहार के पूर्व सीएम एवं 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट कर पप्पू यादव की गिरफ्तारी (Pappu Yadav arrested) पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोई जनप्रतिनिधि यदि दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके बदले में उसको ही गिरफ्तार कर लिया जाए। ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच होनी चाहिए। उसके बाद ही कोई उचित कारवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो जन आक्रोश होना लाजमी है।

दूसरी ओर माले के राज्य सचिव कुणाल ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कड़ी निंदा व्यक्त की है। साथ ही कुणाल ने कहा कि कोरोना (Corona) के दौर में राज्य सरकार (Bihar Government) स्वयं तो फेल है, इसके बावजूद प्रदेश में जो कुछ लोग कोरोना मरीजों की सेवा करने के लिए उतरे हुए हैं, उनको भी परेशान किया जा रहा है।

पप्पू यादव के खिलाफ लगे हैं ये आरोप

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार की सुबह को पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव सुबह के समय पटना स्थित पीएमसीएच के कोविड वार्ड में घूमने गए थे। पप्पू यादव की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को भी जाप प्रमुख पप्पू यादव पीएमसीएच गए थे। पुलिस के मुताबिक उन पर बिना पास के घूमने और सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप है।

Tags

Next Story