भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, जानें गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव क्या बोले, नेहा सिंह राठौर का वीडियो वायरल

भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, जानें गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव क्या बोले, नेहा सिंह राठौर का वीडियो वायरल
X
पूर्व सांसद एवं जाप नेता पप्पू यादव को आज कोरोना लॉकडाउन के उल्लघंन मामले में पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस हिरासत में रहते हुए पप्पू यादव ने ट्वीट कर सरकार को खरी-खरी सुनाई। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी वीडियो जारी कर उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध जताया है।

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) बीते कई सप्ताहों से तबाही मचा रहा है। इस बीच पूर्व सांसद एवं जन अधिकार पार्टी (जाप) प्रमुख पप्पू यादव (Jap chief Pappu Yadav) पटना (Patna) समेत बिहार के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना मरीज (Corona patient) उनके परिजनों की मदद कर रहे थे। जिसको लेकर कई बार उनको कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन (Violation of Corona Guideline) भी करना पड़ा।

पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) को मंगलवार की सुबह को उनके अवास से पटना पुलिस (Patna Police) ने गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में होने की जानकारी जाप नेता पप्पू यादव ने खुद ट्वीट करके दी। पटना पुलिस अचानक जब उनके पप्पू यादव के पटना स्थित आवास पर पहुंची तो वहां पर हड़कंप मच गया। पप्पू यादव के समर्थक भी इस दौरान वहां मौजूद थे। जिसके बाद पुलिस जाप नेता पप्पू यादव को गांधी मैदान थाना लेकर आई। जिसकी जानकारी पप्पू यादव ने स्वयं ट्वीट कर दी। बताया जा रहा है कोरोना गाइडलाइन एवं बिहार लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान जाप नेता पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सरकार के खिलाफ हमला बोला है। पप्पू यादव ने अपनी गिरफ्तारी पर लिखा कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है तो हां मैं अपराधी हूं। उन्होंने लिखा 'PM साहब, CM साहब..., दे दो फांसी, या भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा।

आपको बता दें बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पप्पू यादव बेहद सक्रिय रहे हैं। पप्पू यादव रोजाना आम लोगों की समस्या जानने के लिए अस्पतालों एवं अन्य जगहों पर उनके बीच रहे हैं। आए दिन पप्पू यादव पटना के सरकारी अस्पतालों में स्वयं जाकर वहां की स्थितियों का निरीक्षण करते रहे हैं। इस दौरान पप्पू यादव द्वारा अस्पतालों की कुव्यवस्था पर भी प्रहार किया गया है। साथ ही सरकार के खिलाफ भी हमले बोले गए। पप्पू यादव ने हाल में सारण पहुंचकर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी के उपर सरकारी एंबुलेंसों को जमा कर रखने का भी आरोप लगाया था। जिसके बाद बिहार समेत देशभर के सियासी गलियारे में ये मुद्दा गरमाया रहा।

बिहार एवं भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी ट्विटर पर वीडियो जारी करके पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ में विरोध (Protest against the arrest of Pappu Yadav) जताया है। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर (Bhojpuri singer Neha Singh Rathore) ने अपने शेयर वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बिहार में पूर्व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव सही मायनों में जननेता हैं। मैं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध करती हूं। जनता के हकों के लिए लड़ने वाले की जगह संसद है, जेल नहीं।

Tags

Next Story