कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही कर पाएंगे हवाई सफर, प्रदेश का यह एयरपोर्ट किया गया सावधान

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में तेजी से नए कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की संख्या बढ़ रही है। इसको लेकर गया डीएम ने विमानन कंपनियों को निर्देशित किया है। वैसे तो गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) पर दिल्ली (Delhi) समेत अन्य जगहों से विमान से यात्रा करके आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की ही जा रही है, लेकिन अब दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से वाया दिल्ली होते हुए गया आने वाले विमान यात्रियों को यात्रा से पहले ही अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (Corona Negative Report) दिखानी होगी। इसको लेकर विमान यात्रियों को सफर शुरू करने से 72 घंटे पहले तक का कोविड-19 का आरटीपीसीआर जांच प्रमाणपत्र साथ रखना होगा और दिखाना भी होगा।
गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि गया जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के तहत डीएम अभिषेक सिंह ने इसको लेकर निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश के अनुसार पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल से आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के बिना गया आने वाले विमानों में सफर की अनुमति नहीं दी जाए।
गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि इस निर्देश के संबंध में विमानन कंपनियों के प्रबंधकों को जानकारी दे दी गई है। साथ ही डीएम ने विमानन कंपनियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रियों के बोर्डिंग के समय आरटीपीसीआर जांच प्रमाणपत्र के केवल निगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को ही हवाई यात्रा करने की अनुमति प्रदान की जाए।
इसके अलावा यात्रियों से यह भी सूचित करने के लिए कहा गया है कि वो यात्रा के बाद खुद को 10 दिनों तक होम कोरेंटिन करेंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से गया एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। लेकिन गया एयरपोर्ट पर बहुत ज्यादा भीड़ जमा होने और जगह की कमी होने की वजह से पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले विमान यात्रियों की पहचान करने में कठिनाइयां आ रही हैं।
इन हालातों में दिल्ली समेत इन सभी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट की जांच बोर्डिंग के वक्त (सफर शुरू होने से पहले ही) यानी दिल्ली में ही कर ली जाए। ऐसा कर लेने से विमान में यात्रा करने वाले अन्य यात्री भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। इसके बाद गया एयरपोर्ट पर भी कोरोना की जांच को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत सामने नहीं आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS