मेट्रों से जुड़ेगा पटना एयरपोर्ट, बैठक में रविशंकर प्रसाद ने शौचालयों की साफ सफाई का मुद्दा भी उठाया

बिहार राजधानी पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से पटना मेट्रो भी जुड़ेगी। जानकारी के अनुसार पटना डीएम डॉ.चन्द्रशेखर सिंह पटना एयरपोर्ट से मेट्रो को जोड़ने के विकल्पों को लेकर अध्ययन करेंगे। संरक्षित विमान परिचालन एवं यात्री सुविधाएं मुहैया कराने को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की मीटिंग पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नेतृत्व में एयरपोर्ट सभागार में आयोजित हुई। इस मीटिंग में रविशंकर प्रसाद को एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से टर्मिनल भवन के विस्तारीकरण को लेकर बताया गया। इसके अलावा टर्मिनल भवन के निर्माण की ताजा हालत के बारे में भी रविशंकर प्रसाद को जानकारी दी गई। रविशंकर प्रसाद को जानकारी दी कि बीते दिनों एयरपोर्ट पर तीसरा लगेज बेल्ट बनाया गया था। इससे हवाई सफर करने वालों को सुविधा हो रही है। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नए टर्मिनल भवन बनने के अलावा इसके रनवे का विस्तार अनिवार्य है। इस कार्य के लिए रविशंकर प्रसाद ने तकनीकी दल बनाकर तमाम विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा। इस दौरान बनने वाले नए टर्मिनल भवन को अगले 40 से 50 वर्षों के बाद के हालत को ध्यान में रखकर तैयार करने की बात कही गई।
वर्तमान में करीब एक वर्ष में यहां 35 लाख यात्री पहुंचते हैं। दूसरी ओर नया टर्मिनल बन जाने के बाद इसकी क्षमता 80 लाख पर जा पहुंचेगी। भविष्य में पटना एयरपोर्ट से विदेशों के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है। इस स्थिति में रनवे का विस्तार काफी जरूरी है। रनवे विस्तार को लेकर कमेटी का गठन करके पटना डीएम के साथ मिलकर तमाम विकल्पों पर कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया है। कमेटी की तरफ से डीएम से आईसीएआर की भूमि को एयरपोर्ट को दिए जाने की मांग उठाई गई है। जमीन मिलेगी तो एयरपोर्ट अथॉरिटी इस जगह पर समानांतर एयर टैक्सी वे बनवाएगा। वर्तमान में जो विमान उड़ान भरने को सीधे रन वे पर चला ताजा है। उसकी वजह से रन वे ज्यादा समय तक जाम हो जाता है। कमेटी के सदस्यों ने डीएम से कहा कि पटना एयरपोर्ट की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए इसे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से जोड़ना सही होगा। जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर तमाम विकल्पों पर विचार-विमर्श हो।
रनवे विस्तार को लेकर भी हुई बातचीत
बिहटा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन बनने के अलावा रन वे विस्तार की संभावनाओं पर भी मीटिंग में चर्चा हुई। जहां रविशंकर प्रसाद ने अराइवल इलाके में खाने-पीने का काउंटर बनाने के अलावा शौचालय का बेहतर इंतजाम करने का सुझाव भी दिया। रविशंकर प्रसाद ने पटना एयरपोर्ट के सभी शौचालयों की साफ-सफाई पर खास ध्यान देने की बात कही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS